कांग्रेस का मोदी पर हमला, सेना के 3 जवान शहीद हो गए, बादशाह के लिए महफिल सजी थी
By: Rajesh Bhagtani Thu, 14 Sept 2023 6:43:03
नई दिल्ली। कल कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के तीन अधिकारी शहीद हो गए। शहीद होने वाले अधिकारियों के नाम कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडर मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट हैं। इन जवानों की शहादत को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "आज जिस समय सीमा पर हमारी सेना के तीन अधिकारियों के शहीद होने की दुखद खबरें आ रही थीं, उसी समय भाजपा हेड क्वार्टर में बादशाह के लिए जश्न की महफिल सजी थी। चाहे कुछ भी हो जाए, प्रधानमंत्री अपनी वाहवाही को टाल नहीं सकते।"
PM के स्वागत में भाजपा दफ्तर में मना कार्यक्रम
दरअसल जब कश्मीर से तीन अधिकारियों के शहीद होने की खबर आ रही थी उसी समय G-20 के सफल आयोजन को लेकर भाजपा के नेशनल हेड क्वार्टर में बुधवार शाम प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में उन पर फूल बरसाए जा रहे थे। ढोल नगाड़े बज रहे थे। लाइन में लग कर भाजपा के सभी बड़े नेता उनका स्वागत कर रहे थे। भाजपा कार्यकर्त्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। अब इसी जश्न को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं।
आज जिस समय सीमा पर हमारी सेना के 3 अधिकारियों के शहीद होने की दुखद खबरें आ रही थीं उसी समय भाजपा हेडक्वर्टर में बादशाह के लिये जश्न की महफ़िल सजी थी।
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) September 13, 2023
चाहे कुछ भी हो जाए, प्रधान मंत्री अपनी वाहवाही को टाल नहीं सकते।
जी-20 का भव्य आयोजन हुआ था
पिछले वर्ष जब भारत को ग्रुप-20
की अध्यक्षता मिली थी किसी को उम्मीद नहीं थी की भारत इस सम्मेलन का आयोजन
ठीक से कर पाएगा। लेकिन हमारे देश ने 9 और 10 सितंबर को इसका सफल आयोजन
किया। इस समिट में अमरीका, फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा, इटली, सऊदी अरब,
अर्जेंटीना, ब्राजील समेत दुनिया के तमाम शक्तिशाली देशों के
राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए। नई दिल्ली घोषणा पत्र पर भी सभी देशों ने सहमति
जताई। यह क्षण भारत के लिए ऐतिहासिक बताया जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन की
सफलता के लिए पीएम को दुनियाभर से बधाई मिल रही है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP headquarters in Delhi, welcomed by top leaders of the party pic.twitter.com/AGVfIYUgxX
— ANI (@ANI) September 13, 2023