आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी। इस बड़ी जीत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बधाई देते हुए लिखा – "भारतवासियों एवं टीम इंडिया को 'विराट' विजय की हार्दिक बधाई! जय हिंद!"
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताते हुए लिखा –
"Well Played, Team Bharat! ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई! युवा खिलाड़ियों का जोश, आत्मविश्वास और उत्कृष्ट प्रदर्शन हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। यह जीत न केवल क्रिकेट मैदान पर बल्कि करोड़ों देशवासियों के दिलों में भी उत्साह और जश्न का अवसर लेकर आई है! जय हिंद!"
भारत की धमाकेदार जीत
दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली और टीम की जीत के नायक बने। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56, शुभमन गिल ने 46 और कप्तान रोहित शर्मा ने 20 रन बनाए। भारत की इस शानदार जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल देखा गया।