राजस्थान: दूल्हों के साथ ससुराल जा रहे तीन जीजा की मौत, कार ट्रोले से टकराई
By: Priyanka Maheshwari Sat, 28 Jan 2023 11:18:36
राजस्थान के चूरू जिले में शुक्रवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार अन्य लोग गंभीर घायल भी हुए है। इस भीषण हादसे में तीन बहनों के सुहाग उजड़ गए। हादसा जिले के सरदारशहर के रतनगढ़ रोड स्थित राणासर गांव में रात 9:30 बजे हुआ। बोलेरो और ट्रेलर की टक्कर के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने सभी को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहां आज उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि लालचंद और हरिराम दोनों भाइयों की गुरुवार को शादी हो गई थी। इसीलिए ये सभी शादी के बाद की रस्में निभाने जीवनदेसर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रेलर भिड़ंत हो गई। हादसे में दूल्हों के चाचा के लड़के राणासर बिकान निवासी गिरधारीलाल जाट (29) और दूल्हों के तीन जीजा ताराचंद (36) पुत्र भोमाराम, रूघाराम (30) हेमाराज जाट और सीताराम (32) पुत्र हेमाराज जाट की मौत हो गई। रूघाराम और हेमाराज दोनों सगे भाई थे। रूघाराम के संतान नहीं है वहीं, सीताराम 2 बेटे और एक बेटी है। वहीं, अड़मालसार निवासी ताराचंद के दो बेटा एक बेटी है। घायल दूल्हे लालचंद की हालात गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने चारों शवों को राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। वहीं रात 1 बजे गंभीर हालत में एक घायल को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में रेफर किया गया।
पुलिस मृतकों और घायलों के परिजनों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई करेगी। शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को करवाया जाएगा।