छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, कोबरा कमांडो घायल

By: Rajesh Bhagtani Mon, 20 Jan 2025 7:34:31

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, कोबरा कमांडो घायल

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सोमवार को दो महिला नक्सलियों की मौत हो गई और सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन का एक जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोबरा कमांडो की चोट मामूली है।

गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने बताया कि यह घटना छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर फिरूर थाना क्षेत्र के मेनपेक्सचेंज के जंगल में सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई।

एसपी ने बताया कि इस अभियान में छत्तीसगढ़ के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और कोबरा तथा ओडिशा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान शामिल हैं। यह अभियान अभी भी जारी है।

राखेचा ने बताया, "जब रुक-रुक कर गोलीबारी बंद हुई तो दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए। कोबरा के एक जवान को गोली लगी है और उसे उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया है। उसकी हालत स्थिर है।"

ताजा घटना के साथ ही छत्तीसगढ़ में जनवरी में अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 28 नक्सली मारे जा चुके हैं। बीजापुर जिले में 16 जनवरी को हुई मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि 2024 में छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने कुल 219 नक्सलियों को ढेर किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com