चालान से 5 महीने में 3 लाख लोगों ने दिल्ली पुलिस को बनाया मालामाल, सबसे ज्यादा मास्क ना लगाने के

By: Ankur Sat, 18 Sept 2021 11:24:55

चालान से 5 महीने में 3 लाख लोगों ने दिल्ली पुलिस को बनाया मालामाल, सबसे ज्यादा मास्क ना लगाने के

कोरोना की दूसरी लहर ने कई लोगों की जान ली हैं और तीसरी लहर के आने का अंदेशा हैं जिसे रोकने के लिए नियमों की पालना बहुत जरूरी हैं। लेकिन लोग इनका पालन करते नहीं दिखाई दे रहे हैं जिसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता हैं कि दिल्ली पुलिस ने करीब 5 महीने में करीब 3 लाख लोगों के चालान काटे हैं और मोटी रकम वसूल की हैं। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक पुलिस ने इस साल 19 अप्रैल से लेकर 17 सितंबर तक 2.91 लाख लोगों के खिलाफ चालान किया। जिसमें ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिन्होंने मास्क नहीं पहना था। दूसरी लहर के दौरान कोरोना दिशा निदेर्शों का उल्लंघन करने पर 2000 रुपये जुमार्ने का प्रावधान है।

अतिरिक्त दिल्ली पुलिस पीआरओ अनिल मित्तल द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड से संबंधित उल्लंघनों के लिए 2,91,423 चालान जारी किए गए हैं। इनमें अधिकतर अधिकतम 2,56,616 बिना मास्क लगाए पकड़े जाने, 29,698 सामाजिक दूरी मानदंडों के उल्लंघन और 1,463 बड़े सार्वजनिक समारोहों और सभाओं को आयोजित करने के लिए जारी किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक 1,572 चालान थूकने के लिए और 2,074 सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने, पान, गुटखा, तंबाकू आदि के सेवन के लिए जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़े :

# कानपुर : कोरोना की वजह से गई मां की जान, मानसिक उलझन के बाद फांसी लगाकर दी जान

# हिमाचल में आज फिर गई दो मरीजों की जान, 1610 रह गए कोरोना सक्रिय मामले

# उत्तराखंड सरकार ने जारी की कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल खोलने की SOP, मार्च 2020 से है बंद

# 'पहाड़ों की रानी' मसूरी की ये हैं 10 खूबसूरत जगहें, नहीं है जन्नत से कम

# उत्तराखंड में आज भी नहीं हुई किसी कोरोना मरीज की मौत, 282 हुई सक्रिय संक्रमितों की संख्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com