CBSE ही नहीं देश के इन राज्यों में भी रद्द हुई बोर्ड परीक्षाएं, देखें पूरी लिस्ट

By: Pinki Thu, 15 Apr 2021 10:07:42

CBSE ही नहीं देश के इन राज्यों में भी रद्द हुई बोर्ड परीक्षाएं, देखें पूरी लिस्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ा और जरूरी फैसला किया। 4 मई से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी और 12वीं की परीक्षा अभी टाल दी हैं। 12वीं की परीक्षा पर फैसला 1 जून के बाद होगा। लेकिन कोरोना के कारण परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव करने वाला सीबीएसई पहला बोर्ड नहीं है जिसमें छात्रों को राहत देते हुए ऐसे फैसले लिए हैं। कई राज्य है जिन्होंने भी बोर्ड परीक्षाएं रद्द या फिर स्‍थगित कर दी है। देखे लिस्ट...

cbse board exam for class 10th and 12th postponed,cbse board exam 2021 live updates,cbse board exam 2021 latest updates,coronavirus,hindi news ,बोर्ड परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश बोर्ड

कोरेाना महामारी के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी हिमाचल बोर्ड (Himachal Pradesh Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को 17 मई तक के लिए स्‍थगित कर दी है। इसके अलावा अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम की परीक्षाओं को भी 17 मई तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं को स्‍थगित करने संबंधी आदेश भी जारी कर दिया है। प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं 13 अप्रैल को ही शुरू हो गई हैं। लेकिन दो दिन बाद ही इन्हें स्थगित करने की घोषणा कर दी गई। जबकि अंडर ग्रेजुएट स्तर की परीक्षाएं 17 अप्रैल से शुरू होनी थीं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 72 हजार 319 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 6929 हो गए हैं। अब तक 64 हजार 218 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1 हजार 135 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 370, चंबा 174, हमीरपुर 564, कांगड़ा 1500, किन्नौर 21, लाहौल-स्पीति 186, कुल्लू 255, मंडी 584, शिमला 719, सिरमौर 473, सोलन 1357 और ऊना जिले में 726 है। उधर, प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 7504 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 3 हजार 875 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

cbse board exam for class 10th and 12th postponed,cbse board exam 2021 live updates,cbse board exam 2021 latest updates,coronavirus,hindi news ,बोर्ड परीक्षाएं

मध्य प्रदेश बोर्ड

मध्य प्रदेश में बोर्ड (Madhya Pradesh Board) परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होनी थीं। लेकिन कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के मद्देजनर इन्हें एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब जून महीने में होंगी। परीक्षाओं का नया कार्यक्रम जल्द ही मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी किया जाएगा। एपी के स्कूल शिक्षा मंत्री ने परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा के समय कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिता है। इस वक्त परीक्षाएं कराना संभव नहीं है।

मध्यप्रदेश में बुधवार को 9 हजार 720 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 3 हजार 657 लोग रिकवर हुए और 51 की मौत हो गई। अब तक यहां 3.63 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.09 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 4 हजार 312 मरीजों की जान चली गई। 49 हजार 551 मरीजों का इलाज चल रहा है।

cbse board exam for class 10th and 12th postponed,cbse board exam 2021 live updates,cbse board exam 2021 latest updates,coronavirus,hindi news ,बोर्ड परीक्षाएं

छत्तीसगढ़ बोर्ड

छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के कारण 10वीं की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। पहले यह 15 अप्रैल से शुरू होने वाली थीं। इसकी अभी तक नई तिथि घोषित नहीं की गई है। जबकि 12वीं की परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम मके अनुसार तीन मई से शुरू होकर 24 मई को संपन्न होगी।

छत्तीसगढ़ में बुधवार को 14,250 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इस दौरान 2,529 लोग ठीक हुए और 73 की मौत हो गई। अब तक राज्य में 4.86 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 1.18 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

cbse board exam for class 10th and 12th postponed,cbse board exam 2021 live updates,cbse board exam 2021 latest updates,coronavirus,hindi news ,बोर्ड परीक्षाएं

राजस्थान बोर्ड

कोरोना महामारी के चलते राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक बड़ा फैसला करते हुए राजस्‍थान बोर्ड (Rajasthan Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्‍थगित कर दी हैं। इसके साथ ही 8वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को 9वीं, 9वीं के छात्र-छात्राओं को 10वीं और 11वीं के छात्रों को सीधे 12वीं में प्रमोट करने का भी फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार सीएम अशोक गहलोत ने शिक्षा मंत्री गोविंद डटोसरा से इस मुद्दे पर चर्चा करने के बाद ही ये आदेश दिया है।

आपको बता दे, प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। यहां बुधवार को 6 हजार 200 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 29 लोगों की जान चली गई। कोरोना में सबसे ज्यादा भयानक स्थिति जयपुर में बन रही है। यहां आज 1 हजार 325 नए केस मिले हैं। इसके अलावा उदयपुर में 918, जोधपुर 820 और कोटा 646 में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है। राजस्थान में आज 29 लोगों की मौत हुई है, जो इस दूसरी लहर में सबसे ज्यादा है। राजस्थान में अब कुल मौत की अधिकारिक संख्या 3,008 को पार कर गई।

cbse board exam for class 10th and 12th postponed,cbse board exam 2021 live updates,cbse board exam 2021 latest updates,coronavirus,hindi news ,बोर्ड परीक्षाएं

पंजाब बोर्ड

बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने वाला पंजाब पहला राज्य था। पंजाब ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी है। नई डेट शीट के अनुसार यह 20 अप्रैल से शुरू होनी थी। इसका आखिरी पेपर 24 अप्रैल को होना था। जबकि 04 मई से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षा पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कहा है कि 10वीं की परीक्षा पर भी अगले दो-तीन दिन के भीतर फैसला लिया जाएगा।

पंजाब में पिछले 24 घंटे में 3329 पाजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। जबकि 63 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 28250 हो गई है। इनमें से 374 को आक्सीजन और 51 मरीजों को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। वहीं, बुधवार को 75137 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें से 69336 को वैक्सीन की पहली और 5801 को दूसरी खुराक दी गई।

cbse board exam for class 10th and 12th postponed,cbse board exam 2021 live updates,cbse board exam 2021 latest updates,coronavirus,hindi news ,बोर्ड परीक्षाएं

महाराष्ट्र बोर्ड

महाराष्ट्र ने भी कोरोन संक्रमण के बेकाबू हालात के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा था कि हम स्वास्थ्य की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं मई के अंत तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं जून में होंगी। इन परीक्षाओं के लिए नए सिरे से तारीखों की घोषणा की जाएगी।

महाराष्ट्र में बुधवार को 58 हजार 952 नए मरीज मिले। 39 हजार 624 मरीज ठीक हुए और 278 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 35.78 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 29.05 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 58 हजार 804 की मौत हुई है। यहां फिलहाल करीब 6.12 लाख लोगों का इलाज चल रहा है।

तमिलनाडु बोर्ड

तमिलनाडु अभी तक संभवत: एक मात्र राज्य है जिसने 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। यहां 9वीं और 11वीं कक्षा की तरह 10वीं के छात्रों को भी बिना परीक्षा के पास किया जाएगा। हालांकि 12वीं की परीक्षा तीन मई से शुरू हो रही है। अभी तक इसे रद्द करने या टालने पर विचार नहीं किया गया है।

ये भी पढ़े :

# बेहद खतरनाक है इस बार कोरोना वायरस, सिर्फ 1 मिनट में हो सकते है आप संक्रमित

# देश में कोरोना विस्फोट, नए मरीजों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंची, 1037 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com