जयपुर में बस-कंटेनर-ट्रक की भिड़न्त, 2 सगी बहनों की मौत, 20 घायल

By: Rajesh Bhagtani Mon, 04 Sept 2023 5:16:07

जयपुर में बस-कंटेनर-ट्रक की भिड़न्त, 2 सगी बहनों की मौत, 20 घायल

जयपुर। खाटूश्याम से मध्यप्रदेश के चित्रकूट जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस की जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में कंटेनर से सीधी आमने सामने की टक्कर हो गई। इस टकराव के दौरान ही एक ट्रक भी कंटेनर से आकर टकरा गया। इस हादसे में बस में सवार दो सगी बहनों की घटनास्थल पर मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद आंधी थाना पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुँची और उसने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि घायलों में कुछ की हालत गम्भीर है।

पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ से श्रद्धालु खाटूश्याम दर्शन करने के लिए आए थे। खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद रविवार रात को मध्य प्रदेश के चित्रकूट के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान आंधी थाना इलाके में दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर थली पुलिया के पास सामने से आ रहे कंटेनर की बस से टक्कर हो गई। इस दौरान एक ट्रक भी कंटेनर से टकरा गया। हादसे में पारूल (10) व रितिका पालीवाल (8) पुत्री विमल पालीवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा सवारी घायल हो गई। हादसे में कंटेनर और ट्रक के ड्राइवर सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

एसआई हरदयाल मीणा ने बताया- मृतक बच्चियों के पिता विमल पालीवाल की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है, जिसके आधार पर कंटेनर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बच्चियों के पिता विमल पालीवाल ने बताया कि परिवार को लेकर चित्रकूट (मध्य प्रदेश) दर्शन के लिए जा रहे थे। परिवार के अन्य लोग भी साथ थे। खाटू श्याम के दर्शन कर रवाना हुए थे। सुबह तक चित्रकूट पहुंचना था, लेकिन रास्ते में ही अनहोनी हो गई। पूरा परिवार मेरी आंखों के सामने ही टूट गया। मेरी झोली भगवान ने खाली कर दी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com