नेपाल में बस हादसा, गंगापुर के 6 यात्रियों की मौत, पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने गए थे

By: Rajesh Bhagtani Fri, 25 Aug 2023 1:45:05

नेपाल में बस हादसा, गंगापुर के 6 यात्रियों की मौत, पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने गए थे

गंगानगर। राजस्थान से नेपाल घूमने आए तीर्थयात्रियों की बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में 4 महिलाओं समेत 6 लोग राजस्थान के गंगापुर के रहने वाले थे।

घटना नेपाल के मधेश प्रांत के बारा जिले के चुरियामई इलाके में बुधवार देर रात 1 बजे की है। पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कर काठमांडू से लौटते समय जनकपुर के पास बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई। घटनास्थल पर पहुंचे नेपाल पुलिस के डीएसपी टेक बहादुर कार्की ने बताया कि सभी शवों की पहचान कर ली गई है।


पुलिस के मुताबिक गंभीर रूप से घायल यात्रियों को भरतपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जबकि मामूली घायलों का इलाज आसपास के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास को हादसे की जानकारी देकर शवों को राजस्थान भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

दुर्घटना में इनकी मृत्यु हो ग

हादसे में वैजयंती देवी (67) की पत्नी सुरेश चंद चौधरी, बहादुर सिंह (67), उनकी पत्नी मीरा देवी (65), सत्यवती (60), राजेंद्र कुमार (70) और उनकी पत्नी श्रीकांत चौधरी (65) की मौत हो गई। गया। गया। इसके अलावा सुरेश चंद्र चतुर्वेर्दी, रामकुमार चतुर्वेर्दी, श्याम लाल माली, चौथी देवी, तारा देवी, अनिल चतुर्वेर्दी, माया देवी, लक्ष्मी चतुर्वेंदी, राम प्रसाद पाली, हॉटता देवी और 9 साल की मासूम की हो गईं।

ड्राइवर ब्रेक फेल होने की बात कहता हुआ बस से कूदा

हादसे में घायल गर्विता ने बताया कि रात 10.30 बजे यात्रा शुरू हुई थी। देर रात डेढ़ बजे चूरियामाई के पास बस ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और ब्रेक फेल होने की बात कहता हुआ बस से कूद गया। अनियंत्रित बस खाई में गिर गई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com