दिल्ली: अलकायदा ने दी आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट

By: Pinki Sun, 08 Aug 2021 11:34:57

 दिल्ली: अलकायदा ने दी आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट

दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) को अलकायदा ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस बाबत दिल्ली पुलिस को शनिवार शाम को अलकायदा के नाम से ईमेल आया था, इसमें अगले कुछ दिनों में आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्‍ली पुलिस को शनिवार शाम को एक ईमेल में मिला था, जिसमें कहा गया कि करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं। वो दोनों आईजीआई एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे हैं। यही नहीं, अलकायदा की इस धमकी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

delhi,bomb threat,al qaeda sargana,igi airport,delhi news

जांच करने पर डीआईजी ने बताया कि पहले भी समान नामों और समान विवरणों के साथ धमकी संदेश मिला था। उनके मुताबिक, पहले करणबीर और शैली को आईएसआईएस का सरगना बताया था। वहीं, लिखा था कि दोनों आ रहे हैं और एक से तीन दिन में एयरपोर्ट पर बम धमाके करने की साजिश रचेंगे।

इससे पहले 18 अप्रैल को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी फैल गई थी। बंगलूरु से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में एक यात्री को वाशरूम में एक पर्ची मिली थी, जिसमें विमान में बम होने और उसके दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही उड़ाने की बात लिखी हुई थी। विमान के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही बम निरोधक दस्ते ने उसकी पूरी तलाशी ली। लेकिन विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com