दिल्ली सरकार ने ब्लैक फंगस मरीजों को दी राहत, निजी अस्पतालों में भी निशुल्क होगा ऑपरेशन

By: Ankur Wed, 28 July 2021 6:24:12

दिल्ली सरकार ने ब्लैक फंगस मरीजों को दी राहत, निजी अस्पतालों में भी निशुल्क होगा ऑपरेशन

कोरोना के कहर के साथ ब्लैक फंगस भी बड़ी आफत बना हुआ हैं। ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) एक ऐसी बीमारी है जिसका समय पर इलाज होना जरूरी है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए लोगों को राहत पहुंचाने के काम किया हैं जिसके अनुसार अब दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को अब निजी अस्पताल में भी निशुल्क ऑपरेशन कराने की सुविधा मिलेगी। कैशलेस हेल्थ स्कीम के तहत वह अपना ऑपरेशन निशुल्क करा सकते हैं। यह सुविधा सिर्फ दिल्ली के लोगों को ही मिलेगी।

पैनल वाले अस्पतालों में यह मरीज अपना इलाज करा सकेंगे। इस बाबत दिल्ली सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, सरकारी अस्पतालों में मरीजों की अधिक संख्या के चलते कई बार सर्जरी की तारीख मिलने में समय लग जाता है, चूंकि ब्लैक फंगस का इलाज समय पर होना जरूरी है। ऐेसे में सरकारी अस्पतालों में भर्ती जिन मरीजों को ऑपरेशन की तारीख सात दिन से आगे की मिलगी उनको सर्जरी के लिए पैनल वाले निजी अस्पतालों में रेफर किया जा सकता है।

कोरोना संक्रमित मरीजों में ब्लैक फंगस के चलते अब तक दिल्ली में 252 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 1734 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। इनमें से 519 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से करीब 300 से ज्यादा मरीजों को आंख या नाक की सर्जरी करानी पड़ी। अभी भी दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में 900 से ऊपर मरीजों का उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़े :

# राजधानी दिल्ली को जमकर सराबोर कर रहा मानसून, 18 साल में रिकॉर्ड बनी इतनी अधिक बारिश

# उत्तरप्रदेश : पुलिस के हथ्ते चढ़े पंचायत सेक्रेटरी की हत्या के चार आरोपी, धारदार हथियार से किया था हमला

# केरल : चर्च के अनोखे ऐलान ने किया सभी को हैरान, पांच से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर मिलेगी आर्थिक मदद

# सफेद रंग की शर्ट के साथ शहनाज गिल ने पहनी मल्टीकलर पैंट, लेटेस्ट Photoshoot ने फिर जीता फैंस का दिल

# करीना कपूर के इस गाने पर थिरकीं ‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम सौम्या टंडन, आप भी देखें Video

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com