PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर बोलीं स्मृति ईरानी - 'कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे'

By: Pinki Wed, 05 Jan 2022 5:53:28

PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर बोलीं स्मृति ईरानी - 'कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे'

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दौरान हुई सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। इसके बाद बीजेपी हमलावर हो गई है। दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत के इतिहास में आज पंजाब की पुण्य भूमि पर कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे। जो लोग कांग्रेस में प्रधानमंत्री जी से घृणा करते हैं, वो आज उनकी सुरक्षा को नाकाम करने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के रूट की जानकारी प्रदर्शनकारियों को दी गई। पीएम की जान को खतरे में डाला गया। उन्होंने कहा कि 20 मिनट तक पीएम की जान खतरे में थी। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया। हम जानते हैं कि कांग्रेस प्रधानमंत्री से नफरत करती है। स्मृति ने पंजाब की कांग्रेस सरकार को पूरी तरह फेल करार दिया और कहा कि जानते हुए भी पंजाब पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

बीजेपी नेत्री ने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या जानबूझकर प्रधानमंत्री जी के सुरक्षा दस्ते को झूठ बोल गया? जिन लोगों ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को भंग किया, उन लोगों को प्रधानमंत्री की गाड़ी के पास तक किसने और कैसे पहुंचाया?

स्मृति ईरानी ने कहा कि जिन लोगों ने पीएम की जान को खतरे में डाला है, उन पर कार्रवाई की जाए और उन्हें कठोर सजा दी जाए। ईरानी ने आगे कहा कि पंजाब सरकार और कांग्रेस दोनों को इस मामले पर जवाब देना चाहिए। जिस दौरान पीएम की जान खतरे में थी, उस समय कांग्रेस ने उत्साह मनाकर इसका इजहार किया है। ये बात देश नहीं भूलेगा।

बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था इतनी चरमरा गई है कि डीजीपी और पुलिस का दावा है कि वह पीएमओ को सुरक्षा सहायता और सुरक्षा विवरण प्रदान करने में असमर्थ है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि आज पीएम मोदी पंजाब बठिंडा पहुंचे थे। यहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। लेकिन खराब रोशनी और बारिश के चलते पीएम मोदी 20 मिनट तक इंतजार करते रहे। लेकिन मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो उन्होंने सड़क के रास्ते राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने का फैसला किया। इस रास्ते से 2 घंटे का समय लगना था। पंजाब डीजीपी से सुरक्षा प्रबंधों की पुष्टि के बाद पीएम मोदी सड़क के रास्ते आगे बढ़े। राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी पहले ही पीएम मोदी का काफिला जब फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो यहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक रखा था। इसके चलते पीएम मोदी के काफिले को 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर रुकना पड़ा। इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# जेपी नड्डा का बड़ा आरोप - PM मोदी का काफिला फंसा लेकिन CM चन्नी ने फोन पर बात करने से किया इंकार

# पंजाब: PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, रास्ते में आए किसान प्रदर्शनकारी, 15 मिनट तक फंसा रहा काफिला, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com