बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 30 लोगों की मौत, 30 अस्पताल में भर्ती

By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Dec 2022 09:41:21

बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 30 लोगों की मौत, 30 अस्पताल में भर्ती

बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 30 लोगों की मौतें हो गई हैं। छपरा सदर अस्पताल में 6 लोगों का इलाज अब भी जारी है। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। 24 से ज्यादा लोग अलग-अलग प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। मौत का आंकड़ा अब भी बढ़ सकती हैं। छपरा सदर अस्पताल में बुधवार रात 11 बजे के आसपास इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के आंखों की रोशनी जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं।

अब तक 22 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है। कई लोगों ने शवों का चोरी चुपके भी अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस ने अब तक 20 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।

मिल रहा है तभी तो पीकर मर रहे है

जहरीली शराब से दो दर्जन से भी ज्यादा लोगों की मौत के बाद जब वहां लोगों से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, लगातार पीते थे, मिल रहा है तो पी ही रहे हैं, सब जगह मिल रहा है। लोग ऐसे ही मर रहे हैं, मुख्यमंत्री तो कहते हैं कि नहीं मिलता। मुख्यमंत्री ही जानेंगे कि बंद है कि मिल रहा है, मिल रहा है तभी तो पीकर मर गए।

ये भी पढ़े :

# 'इम्युनिटी बढ़ाओ, सब बर्दाश्त कर लोगे', जहरीली शराब से हुई मौतों पर बिहार के मंत्री का बेतुका बयान

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com