बिहार के नालंदा जिले में एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन उसके शरीर पर मिले जख्मों और पैरों में ठोकी गई 12 कीलों ने इस हत्या को रहस्यमयी बना दिया है। हरनौत प्रखंड के बहादुरपुर गांव में बुधवार को ग्रामीणों को जंगल के पास हाईवे किनारे एक युवती की लाश मिली। युवती ने लाल रंग की नाइटी पहनी थी, एक हाथ में पट्टी बंधी थी, और दोनों पैरों में 6-6 कीलें ठोकी गई थीं। इस वीभत्स घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि युवती की हत्या तंत्र-मंत्र या जादू-टोना के कारण हुई होगी, जबकि कुछ का कहना है कि उसकी इलाज के दौरान मौत हुई होगी और किसी ने पुलिस से बचने के लिए शव को ठिकाने लगा दिया।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगा खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आसपास के थानों से संपर्क कर युवती की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें साझा कर जानकारी जुटाई जा रही है।
हत्या या अंधविश्वास? क्या है असली वजह?
गांव के लोग इस घटना को लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ इसे नरबलि से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे प्रेम-प्रसंग में की गई हत्या मान रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही असली सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल, इलाके में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।