पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड क्रिकेट के अहम खिलाड़ी बन चुके बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर हैं जिन्हें अपनी चोट के चलते आईपीएल 2021 के पूरे सीजन से बाहर होना पड़ रहा हैं और वे अपने वतन वापस लौट रहे हैं। स्टोक्स की कमी राजस्थान रॉयल्स को बहुत खलेगी और टीम में थोड़ी कमजोरी आई है। स्टोक्स के बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर है और अब लीड्स में उनकी सर्जरी होगी। इसकी जानकारी शुक्रवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा दी गई।
Speedy recovery, @BenStokes38 🙏
— England Cricket (@englandcricket) April 16, 2021
स्टोक्स हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे और इसके बाद आईपीएल में भी उन्हें खेलना था। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। मैच के दौरान क्रिस गेल का कैच पकड़ते वक्त उनकी उंगली चोटिल हो गई थी। हालांकि बावजूद इसके वह मैच में बने रहे थे और बल्लेबाजी करने उतरे और पहले ही ओवर में शून्य पर आउट हो गए। बाद में उन्हें अपनी चोट का अहसास हुआ जिसके बाद उनकी उंगली का सिटी स्कैन और एक्स-रे हुआ और उनकी चोट की गंभीरता का पता चला।