दिल्ली के स्कूल के बाहर हुए विस्फोट पर आतिशी: कानून-व्यवस्था बनाए रखना केंद्र का काम
By: Rajesh Bhagtani Sun, 20 Oct 2024 4:37:15
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज उत्तरी दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए विस्फोट के लिए भाजपा को दोषी ठहराया और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था बनाए रखना केंद्र की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता इसके बजाय "अपनी 90 प्रतिशत ऊर्जा" दिल्ली सरकार के लिए बाधाएँ खड़ी करने में लगाते हैं।
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कानून और व्यवस्था बनाए रखना भाजपा नीत केंद्र की जिम्मेदारी है। पुलिस, भूमि और कानून और व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन आते हैं। भाजपा अपनी 90 प्रतिशत ऊर्जा दिल्ली सरकार को परेशान करने में लगाती है। कल वेलकम इलाके में 60 गोलियां चलाई गईं। आज रोहिणी इलाके में एक छोटा विस्फोट हुआ।"
उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली की ओर से भाजपा से अपील करती हूं कि उन्हें हमारे कामों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। इसके बजाय उन्हें सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए।"
आज सुबह सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ और इमारत के पास से धुएं का गुबार उठता देखा गया। स्कूल की दीवार के आसपास से आवाज आई और धमाके की वजह से आस-पास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए।
सूत्रों ने बताया कि स्कूल के पास कई दुकानें हैं और तेज आवाज सिलेंडर विस्फोट के कारण हो सकती है। पुलिस को शुरुआती जांच के अनुसार कम तीव्रता वाले विस्फोटक के इस्तेमाल का संदेह है, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस द्वारा पूरे इलाके की घेराबंदी करने के बाद स्कूल की दीवार के पास एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला।
पुलिस विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करेगी। घटना का क्रम जानने और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।