Russia-Ukraine war: Apple का बड़ा फैसला, रूस में रोकी अपने प्रोडक्ट्स की सेल, App Store से हटाए न्यूज ऐप्स RT और Sputnik, बंद की कई सर्विस

By: Pinki Wed, 02 Mar 2022 08:30:07

Russia-Ukraine war: Apple का बड़ा फैसला, रूस में रोकी अपने प्रोडक्ट्स की सेल,  App Store से हटाए न्यूज ऐप्स RT और Sputnik, बंद की कई सर्विस

यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमला बुधवार को सातवें दिन भी जारी है। राजधानी कीव और खार्कीव समेत कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया जा रहा है। इस संकट के बीच Apple ने रूस में अपने प्रोडक्ट्स की सेल रोक दी है। इससे पहले कंपनी ने रूस में Apple Pay की सर्विस पर रोक लगाई थी। साथ ही Apple ने रूस के न्यूज ऐप्स RT और Sputnik को App Store से हटा दिया है। बता दें कि पिछले हफ्ते यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने Apple को एक ओपन लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने रूस को कंपनी के प्रोडक्ट्स, सर्विसेस और App Store से दूर करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम का युवाओं पर असर होगा और रूस के लोग उनकी सेना की इरादों का विरोध करेंगे। Apple के फैसले के बाद Mykhailo Fedorov ने ट्वीट कर Russia में Apple प्रोडक्ट्स की बिक्री रोकने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि App Store का एक्सेस भी बंद करने की मांग की है।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि Apple ने रूस में सभी सेल चैनल्स में एक्सपोर्ट रोक दिया है। कंपनी का कहना है कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित देशों की सरकार से बातचीत कर रहे हैं। Apple ने अपने बयान में App Store को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी ने यूक्रेन में Apple Maps की ट्रैफिक और लाइव इंसीडेंट फीचर को डिसेबल कर दिया है। ध्यान दें कि Apple से पहले Google भी ऐसा कदम उठा चुका है। Google ने भी यूक्रेन में Google Maps के ट्रैफिक डेटा को ऑफ कर दिया है।

Apple ने कही ये बात

Apple ने कहा, 'हम यूक्रेन पर रूस के हमले से बहुत चिंतित हैं और उन सभी लोगों के साथ खड़े हैं, जो इस हिंसा को झेल रहे हैं। हमने इस हमले के जवाब के रूप में कई कदम उठाए हैं। पिछले हफ्ते हमने रूस में सभी सेल चैनल्स के एक्सपोर्ट को रोक दिया है। Apple Pay और दूसरी सर्विसेस को भी सीमित कर दिया गया है।'

Apple ने कहा, 'RT News और Sputnik News अब रूस के बाहर App Store पर मौजूद नहीं हैं। हमें Apple Maps के ट्रैफिक और लाइव इंसीडेंट दोनों फीचर को यूक्रेन में बंद कर दिया है।' कंपनी ने यह भी कहा कि हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और संबंधित सरकारों से बातचीत कर रहे हैं। हम दुनियाभर के उन सभी लोगों के साथ हैं, जो शांति चाहते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com