जुलाई-अगस्त में टीकाकरण की गति बढ़ाएगी सरकार, तेजी से हासिल करेंगे लक्ष्य : अमित शाह

By: RajeshM Mon, 21 June 2021 1:25:36

जुलाई-अगस्त में टीकाकरण की गति बढ़ाएगी सरकार, तेजी से हासिल करेंगे लक्ष्य : अमित शाह

हिंदुस्तान में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ढलान पर है। पूरे देश में रोजाना केस घट रहे हैं। इस बार कोरोना ने पहली लहर की तुलना में जबरदस्त कहर बरपाया। आशंका जताई जा रही है कि इसी साल कुछ समय बाद देशवासियों को तीसरी लहर का भी सामना करना पड़ सकता है। लोगों को कोरोना की मार से बचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और उसने कमर कस ली है। इस दिशा में टीकाकरण मुख्य भूमिका निभा रहा है। हालांकि अभी तक इसकी रफ्तार थोड़ी सुस्त है, लेकिन अब सरकार कोई कोताही नहीं बरतना चाहती।

सोमवार को अहमदाबाद में एक टीकाकरण केन्द्र का दौरा करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार ने जुलाई और अगस्त में कोविड-19 टीकाकरण की गति बढ़ाने का फैसला किया है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके फ्री में उपलब्ध कराने के निर्णय के साथ ही हम लगभग सभी को टीका लगाने का लक्ष्य तेजी से प्राप्त करेंगे।


सरकार ने अगले दो महीने में कोविड-19 टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्णय किया है। पीएम के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफर शुरू किया गया है। इतनी बड़ी आबादी वाले देश में मुफ्त टीकाकरण का निर्णय एक बड़ा निर्णय है। अब हम सभी को जल्द से जल्द टीका लगाने के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com