- Hindi News/
- News/
- News Amar Jawan Jyoti Flame Merged With War Memorial Eternal Flame 186944
इस तरह वॉर मेमोरियल में मिली अमर जवान ज्योति
By: Pinki Fri, 21 Jan 2022 4:31 PM
दिल्ली में 50 साल से इंडिया गेट की पहचान बन चुकी अमर जवान ज्योति को आज नेशनल वॉर मेमोरियल की ज्योति के साथ विलय कर दिया गया. शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे यह समारोह शुरू किया गया। अमर जवान ज्योति को पूरे सैन्य सम्मान के साथ मशाल के जरिए वॉर मेमोरियल ले जाया गया।
दिल्ली में 50 साल से इंडिया गेट की पहचान बन चुकी अमर जवान ज्योति वॉर मेमोरियल की ज्योति में विलीन हो गई। शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे यह समारोह शुरू किया गया। अमर जवान ज्योति को पूरे सैन्य सम्मान के साथ मशाल के जरिए वॉर मेमोरियल ले जाया गया।
इस तरह वॉर मेमोरियल में मिली अमर जवान ज्योति
- अमर जवान ज्योति पर पुष्प चढ़ाकर उसका सम्मान किया गया।
- मशालों के जरिए अमर जवान ज्योति को मिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
- मिलिट्री बैंड और परेड के जरिए ज्योति को वॉर मेमोरियल ले जाया गया।
- वॉर मेमोरियल पर प्रज्ज्वलित ज्योति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
- मशाल के जरिए अमर जवान ज्योति को वॉर मेमोरियल में मिलाया गया।