आंध्र प्रदेश में देर रात बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आए 6 लोग

By: Pinki Tue, 12 Apr 2022 08:12:05

आंध्र प्रदेश में देर रात बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आए 6 लोग

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी जाने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ यात्री उस समय रेलवे ट्रैक पर उतर गये थे, जब बटुवा गांव में तकनीकी समस्या के कारण ट्रेन रुक गई थी। उन्होंने कहा कि 6 लोग उलटी दिशा से आ रही कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आ गये। घटना रात 9 बजे की है।

श्रीकाकुलम की पुलिस अधीक्षक जी आर राधिका ने फोन पर बताया, 'अब तक हमने 6 शवों की पहचान कर ली है। राजकीय रेलवे पुलिस यह पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है कि कहीं और लोग हताहत तो नहीं हुए।'

श्रीकाकुलम जिला सूचना विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब 9 बजे जी सिगदम और चीपुरपल्ली रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।

उन्होंने कहा, 'कोयंबटूर-सिलचर एक्सप्रेस (नंबर 12515) के कुछ यात्रियों ने विशाखापत्तनम-पलासा मुख्य लाइन के मध्य खंड में चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया।'

रेलवे विभाग के अधिकारियों के हवाले से अधिकारी ने कहा, 'लोगों ने दूसरी तरफ ट्रैक पर दौड़ने की कोशिश की। इसी दौरान वे भुवनेश्वर-सीएसटी मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस के बगल वाले ट्रैक पर आ गए'

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जिले के अधिकारियों को राहत कार्य शुरू करने और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com