सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा कोरोना, 50 फीसदी स्टाफ संक्रमित, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई

By: Pinki Mon, 12 Apr 2021 10:45:54

 सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा कोरोना, 50 फीसदी स्टाफ संक्रमित, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी  सुनवाई

देश में हर दिन बड़ी संख्‍या में नए कोरोना केस सामने आकर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कोरोना के कदम सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए है। यहां 50 फीसदी स्‍टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया है। ऐसे में अब सभी न्यायाधीश अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे। कोरोना के मामलों को देखते हुए पूरे सुप्रीम कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसमें कोर्ट रूम भी शामिल हैं। बताया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के मामले के बाद विभिन्‍न पीठ अब तय समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी और सुनवाई करेंगी। हालांकि आधिकारिक तौर पर सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव कर्मचरियों का कोई आंकड़ा नहीं जारी किया है।

हालाकि, एनडीटीवी की खबर के अनुसार एक जज ने इस मामले में जानकारी दी है। जज ने साफतौर पर कहा है क‍ि मेरा अधिकांश स्‍टाफ और क्‍लर्क कोरोना संक्रमित हैं। कुछ जज भी पहले कोरोना संक्रमित हुए थे, लेकिन अब वह ठीक हो चुके हैं।

देश में एक्टिव केस 11 लाख के पार

बता दें क‍ि भारत में इन दिनों कोरोना विस्‍फोट हो रहा है। पिछले एक हफ्ते में ही करीब 10 लाख से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं सोमवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 1,68,912 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 904 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में कोविड-19 के सबसे ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। नए मामलों के 80.92% केस इन्‍हीं 10 राज्‍यों से दर्ज किए गए हैं। देश में एक्टिव केस 11 लाख के पार चला गया, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 8.29% है। मंत्रालय के अनुसार, 5 राज्‍यों- महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल की भारत के कुल एक्टिव केस में 70.82% भागीदारी है। वहीं एक्टिव केस में सिर्फ महाराष्ट्र का हिस्सा 48.57% है।

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र: कोरोना से हुए बुरे हालात, अस्पताल में बेड की कमी, कुर्सी पर ही चढ़ाई जा रही मरीजों को ऑक्सिजन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com