
पूर्वी दिल्ली स्थित जीटीबी अस्पताल में एक पांच माह की बच्ची कोरोना से जंग हार गई। बच्ची का नाम 'परी' बताया जा रहा है। परी 6 मई को कोरोना संक्रमित हुई थी जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के फेफड़ों में संक्रमण बहुत ज्यादा फैल गया था। डॉक्टरों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। फेफड़ों के ठीक तरह से काम न कर पाने के चलते उसकी मौत हो गई। इतनी कम उम्र के बच्ची की कोरोना से यह राजधानी दिल्ली में यह पहली मौत है। बुधवार को सीमापुरी शव दाह गृह में शहीद भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शंटी ने बच्ची के शव को दफनाया। परी अपने परिवार के साथ नंद नगरी इलाके में रहती थी।
पिछले 24 घंटे में मिले 13,287 मरीज
राजधानी दिल्ली में बुधवार को 13,287 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 14,071 लोग ठीक हुए और 300 की मौत हो गई। अब तक 13.61 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 12.58 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 20,310 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 82,725 का इलाज चल रहा है।













