जोधपुर : 47 नए संक्रमितो के मुकाबले 337 रोगी डिस्चार्ज, 2 और मरीजों की गई जान

By: Ankur Mon, 07 June 2021 12:47:47

जोधपुर : 47 नए संक्रमितो के मुकाबले 337 रोगी डिस्चार्ज, 2 और मरीजों की गई जान

जोधपुर में रविवार को 2132 संदिग्ध मरीजों की जांच हुई जिसमें 47 पॉजिटिव मिले अर्थात संक्रमण दर करीब 2.20 प्रतिशत पहुंच गई। दो और कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई। शहर में रविवार को दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। इधर 337 मरीज डिस्चार्ज हुए। इसके चलते जून के 6 दिन में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 409, डिस्चार्ज 2146 और 16 मौतें हो चुकी हैं। जनवरी से अब तक 69,385 पॉजिटिव मिले, इनमें से 66,793 डिस्चार्ज हुए, जबकि 1187 संक्रमितों की महामारी ने जान ले ली।

एम्स में भर्ती मोहन नगर बीजेएस की मरुधर कंवर (30) एवं खींचन के संतोष सिंह (85) की मौत हुई। संक्रमण के आंकड़ों की बात करें टी रविवार को प्रतापनगर में 2, उदयमंदिर में 3, महामंदिर में 2, शास्त्रीनगर में 6, मधुबन में 5, रेजिडेंसी में 2 पॉजिटिव मिले। ग्रामीण क्षेत्र के 10 ब्लॉक में से बनाड़ में 2, सालावास में 1, बिलाड़ा में 1, भोपालगढ़ में 2, ओसियां में 9, बावड़ी में 4, शेरगढ़ में 5, बालेसर मे 3 पॉजिटिव मिले।

राजस्थान को मिलने लगी कोरोना से राहत, 904 नए संक्रमित, 25 की मौत

कोरोना की दूसरी लहर ने अपना कहर दिखाया था जो अब थमता नजर आ रहा हैं। गिरते संक्रमण के साथ राजस्थान में रविवार को महज 904 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। 53284 सैंपल में से संक्रमितो का यह आंकड़ा सामने आया हैं। सबसे खास बात यह है कि राजधानी जयपुर को छोड़कर बाकी 32 जिलों में 100 से भी कम नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। इनमें 12 जिले ऐसे है, जहां अब नए मरीजों की संख्या 10 से भी कम रह गई है। वहीं, गत 24 घंटे में प्रदेश में 25 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। लेकिन राजस्थान के 20 जिलों में कोरोना से एक व्यक्ति ने भी दम नहीं तोड़ा। इससे पहले शनिवार को 942 केस और 32 मौतें हुई थी।

ये भी पढ़े :

# मांसपेशियों में दर्द और खिंचाव ने छीना चैन! न करें अनदेखी, जानें इसके कारण और घरेलू उपाय

# वुहान लैब में बंदर और खरगोश सहित 1,000 जानवरों के जीन बदले गए, वायरस के इंजेक्शन भी दिए गए : ब्रिटिश पत्रकार

# उत्तराखंड : 20503 सैंपल की जांच में मिले 446 नए संक्रमित जबकि 1580 हुए स्वस्थ, 23 की मौत

# वजन कम होने से आती है कमजोरी, बढ़ाना है जरूरी, अपनाएं ये डाइट चार्ट और देखें चेंज

# जयपुर में दो हफ़्तों में 100 से 45 इलाकों में सिमटा कोरोना संक्रमण, माैत के आंकड़ों में 4 गुना तक गिरावट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com