लगातार घट रही राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर, मिले 4483 नए मामले, 28 मरीजों ने तोड़ा दम

By: Ankur Sun, 30 Jan 2022 07:53:55

लगातार घट रही राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर, मिले 4483 नए मामले, 28 मरीजों ने तोड़ा दम

कोरोना की तीसरी लहर का कहर अब ठंडा होने लगा हैं जहां राजधानी दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण दर में कमी देखने को मिल रही हैं। बीते दिन 7.41 फीसदी संक्रमण दर के साथ 4483 नए मामले सामने आए थे। इससे एक दिन पहले 8.60 फीसदी संक्रमण दर रिकॉर्ड की गई थी। लेकिन प्रदेश में मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं। बीते 24 घंटे में कुल 28 मौतें दर्ज की गई हैं। हालांकि, राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में 8807 लोगों ने कोरोना को मात दी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते दिन विभाग की ओर से 60532 टेस्ट किए गए हैं। इसमें से 48313 आरटीपीसीआर व 12219 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं।

दिल्ली के अस्पतालों में इस समय 1771 मरीज भर्ती हैं। वहीं, 13657 बिस्तर खाली हैं। कोविड केयर सेंटरों में 127 मरीज भर्ती हैं व 4499 बिस्तर खाली हैं। वहीं, कोविड हेल्थ सेंटर में 21 मरीज भर्ती होने के साथ 177 बेड खाली हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 639 मरीज आईसीयू में व 630 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। वहीं, 130 मरीज जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। भर्ती मरीजों में से 1320 मरीज दिल्ली के व 313 मरीज दिल्ली के बाहर के हैं।

राजधानी में इस समय सक्रिय मरीजों से अधिक कंटेनमेंट जोन की संख्या है। यही वजह है कि बीते 24 घंटे में सक्रिय मरीजों की संख्या 24800 व कंटेनमेंट जोन की संख्या 39869 दर्ज की गई है। इससे पहले 22 जनवरी को कंटेनमेंट जोन की संख्या 43457 तक पहुंच गई थी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन की संख्या में पुराने नियमों का ही पालन किया जा रहा है। यानि किसी एक घर में कोई व्यक्ति संक्रमित मिलता है तो उसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन में बदल दिया जाता है, जिसके बाद 14 दिन बाद ही उस इलाके से कंटेनमेंट जोन हटता है।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल : 1714 नए संक्रमितों के मुकाबले 2005 मरीज हुए ठीक, आठ ने गंवाई अपनी जान

# उत्तराखंड में नए कोरोना संक्रमितों के मुकाबले कम रहा रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा, 10 की मौत

# एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े कोरोना केस, 10,000 से जायदा मरीज मिले, 22 की मौत

# हरियाणा : ग्रिल में फंसा मिला शव, मृतक के पिता ने मकान मालकिन पर लगाया हत्या का आरोप

# महाराष्ट्र: 24 घंटे में 27,000 से ज्यादा कोरोना केस, ओमिक्रॉन के 85 नए मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com