कार-ट्रेलर की भीषण टक्कर, 4 दोस्तों की मौत, उज्जैन से महाकाल का दर्शन कर लौट रहे थे
By: Priyanka Maheshwari Fri, 23 Dec 2022 10:59:59
राजस्थान के भीलवाड़ा-उदयपुर हाईवे पर गुरुवार शाम 5 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हदसे में एक कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में इंजीनियर और बिजनेसमैन शामिल है। ये सभी लोग हादसे में मारे गए सभी युवक मध्य प्रदेश के उज्जैन से महाकाल का दर्शन कर वापस कोटपूतली लौट रहे थे। इसी दौरान जब उनकी गाड़ी अजमेर के भिनाय इलाके के बांदनवाड़ा पहुंची तो अनियंत्रित होकर ट्रेलर में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में से दो लोग उछलकर बाहर गिर गए और गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह बिखर गया।
बांदनवाड़ा चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह ने बताया कि शाम 5 बजे बांदनवाड़ा हॉस्पिटल के सामने से ट्रेलर गुजर रहा था। कार ट्रेलर के पीछे ही थी। जैसे ही अचानक ट्रेलर ने ब्रेक लगाए स्पीड में आ रही कार ट्रेलर में घुस गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कार सवार चारों की मौत हो गई है। हादसे के बाद जाम लग गया था।
चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक सांगटेड़ा कोटपूतली जयपुर के रहने वाले हवासिंह, संदीप सिंह, शेर सिंह, सतवीर थे। कार में मिले कागज के हिसाब से माना जा रहा है कि ये लोग उज्जैन गए हुए थे और वापस अपने गांव लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे में कार के आगे वाला हिस्सा बिखर गया था।
सांगटेड़ा सरपंच सोनू चौधरी ने बताया कि मृतक चारों ही घूमने के लिए गए थे। मृतकों में सतवीर जाट इंजीनियर, जबकि संदीपसिंह चौधरी प्रॉपर्टी व्यवसायी थे। शेर सिंह गांव में ही खेती करता था और हवा सिंह सेना से रिटायर्ड था। संदीप और सतवीर के दो-दो बच्चे हैं। वहीं शेर सिंह की अभी तक शादी नहीं हुई थी।