केरल : कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद संक्रमित हुए मेडिकल कॉलेज के 39 छात्र

By: Ankur Tue, 20 July 2021 09:41:47

केरल : कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद संक्रमित हुए मेडिकल कॉलेज के 39 छात्र

केरल में कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं। देश के कई प्रदेश में राहत देने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं लेकिन केरल की चिंता अभी भी बनी हुई हैं। यह चिंता तब और बढ़ गई जब के त्रिशूर स्थित सरकारी मेडिकल अस्पताल के 39 छात्र कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद संक्रमित हो गए। यह जानकारी अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को दी। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, ‘छह जून से अब तक कुल 39 मेडिकल छात्र कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। उन सभी ने टीके की दो खुराक ली थी।’

कोविड-19 महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण बंद मेडिकल कॉलेज को एक जून को फिर से खोल दिया गया था और छात्रों का पहला बैच पांच जून को परिसर में वापस आया था। अधिकारियों ने कहा कि 175 छात्रों का दूसरा बैच छह जून को आया था, जिनमें से उसी दिन कोविड-19 के पहले मामले की पुष्टि हुई थी। जब मामले बढ़ने लगे, तो अधिकारियों ने 17 जुलाई को उस बैच के सभी छात्रों की कोविड-19 जांच कराई। उनमें से 20 के वायरस से संक्रमित पाए जाने पर उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई। उन्होंने कहा कि छात्रों के तीन बैच परिसर में रह रहे हैं क्योंकि उनकी परीक्षा चल रही है और इन बैचों के उन्नीस छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

ये भी पढ़े :

# महिला डॉक्टर में मिला दोहरे संक्रमण का पहला मामला, ‘अल्फा’ और ‘डेल्टा’ दोनों स्वरूपों ने लिया चपेट में

# महाराष्ट्र में आए राहत देने वाले कोरोना आंकड़े, 22 फरवरी के बाद कल मिले सबसे कम मरीज

# राजस्थान में राहत देने वाला कोरोना, 1000 जांच में मिल रहा एक रोगी, 23 जिलों में कोई नया मरीज नहीं

# ईद के खास मौके पर शीर खुरमा से कराएं सभी का मुंह मीठा #Recipe

# बच्चों के लिए बनाए स्वाद और सेहत से सराबोर मैक्सिकन सैंडविच #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com