राजधानी दिल्ली में घटते संक्रमण के बीच हो रहा मौतों में इजाफा, 3674 नए मामले, 30 की मौत

By: Ankur Mon, 31 Jan 2022 09:39:44

राजधानी दिल्ली में घटते संक्रमण के बीच हो रहा मौतों में इजाफा, 3674 नए मामले, 30 की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटती ही जा रही हैं और संक्रमण दर 6.37 फीसदी पर बनी हुई है। बीते 24 घंटे में 3674 मामले मिले हैं। राहत की बात यह है कि 6954 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। घटते संक्रमण दर के बावजूद कंटेनमेंट जोन की संख्या में अधिक कमी नहीं हो रही है। रविवार को कंटेनमेंट जोन की संख्या 38853 दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि माइक्रो-कंटेनमेंट जोन अधिक होने की वजह से कंटेनमेंट जोन अधिक दर्ज हो रहे हैं। हालांकि, अगले सप्ताह तक इसमें भी कमी देखने को मिल सकती है।

राजधानी में घटते संक्रमण के बीच मौतों में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। 30 लोग कोरोना की वजह से जिंदगी की जंग हार गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक दिन पहले 57686 टेस्ट किए गए हैं। इसमें से 46188 आरटीपीसीआर व 11498 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। अभी तक कुल 34857713 टेस्ट किए गए हैं।

दिल्ली के अस्पतालों में इस समय 1567 मरीज भर्ती हैं। वहीं, 129 मरीजों का कोविड केयर सेंटर व 17 मरीजों का कोविड हेल्थ सेंटर में उपचार चल रहा है। आईसीयू में 587 मरीज कोरोना से जूझ रहे हैं तो ऑक्सीजन सपोर्ट पर 590 मरीज सांसे ले रहे हैं। वहीं, वेंटिलेटर पर 143 मरीज जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। कुल मरीजों में से 1203 मरीज दिल्ली व 305 मरीज दिल्ली के बाहर के हैं। होम आइसोलेशन में 16165 मरीजों का उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़े :

# छत्तीसगढ़ : कोरोना संक्रमण दर में उतार-चढ़ाव जारी, मौतों का आंकड़ा बढ़ा रह चिंता

# बिहार में लगातार गिर रही कोरोना संक्रमण दर, 150058 सैंपल जांच में सामने आए 1238 नए मामले

# हरियाणा में 4000 से नीचे आ गया नए संक्रमितो का आंकड़ा, मौतों की संख्या बढ़ा रही चिंता

# जोधपुर: 'सुसाइड करने जा रही हूं, बस चेहरा देख लेना', पापा को फोन कर हाेटल की 6ठी मंजिल से कूदी मॉडल, चेस्ट और पांव में फ्रैक्चर; हालत गंभीर

# राजस्थान : कोरोना की जांचें घट रही और मरीज बढ़ रहे, 10,061 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 21 ने गंवाई जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com