छत्तीसगढ़ : संक्रमण दर में कमी के बावजूद बढ़े मौत के आंकड़े, 3241 नए संक्रमित जबकि 16 लोगों की हुई मौत

By: Ankur Tue, 01 Feb 2022 11:13:00

छत्तीसगढ़ : संक्रमण दर में कमी के बावजूद बढ़े मौत के आंकड़े, 3241 नए संक्रमित जबकि 16 लोगों की हुई मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बेहद हैरान कर रहे हैं जहां संक्रमण दर में कमी के बावजूद मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में 3241 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 16 लोगों की मौत हो गई। रायपुर से 493, बिलासपुर से 141 संक्रमित मिले हैं। आज कुल 47509 लोगों के टेस्ट किए गए। प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 21162 तक पहुंच गई है।

सोमवार को प्रदेश भर में 36605 सैंपल लिए गए। इस दौरान 2693 लाेगाें में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 30 जनवरी को 25669 सैंपल ही लिए जा सके थे। उससे पहले 29 जनवरी को 43887 और 28 जनवरी को 47540 सैंपल लिए जा सके थे। 26 जनवरी को केवल 20993 सैंपल लिए गए।

कोरोना जांच में जुटे लोगों का कहना है, शुरुआत में जांच कराने वालों की जैसी संख्या आ रही थी अब वैसा नहीं है। इक्का-दुक्का लोग ही कोरोना की जांच कराने पहुंच रहे हैं। उनका जोर तुरंत रिपोर्ट जानने का है। ऐसे में उनकी एंटीजन और RTPCR दोनों जांच की जा रही है। एंटीजन किट से की गई जांच का नतीजा तुरंत बता दिया जा रहा है। वहीं RTPCR की रिपोर्ट कुछ दिन बाद आ रही है।

ये भी पढ़े :

# इन बॉडी केयर टिप्स के बारे में शायद ही जानते होंगे आप, मिलेगी दमकती त्वचा

# उत्तरप्रदेश : मेडिकल कॉलेज के 12 छात्रों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, यूनिवर्सिटी को मान्यता नहीं मिलना बना कारण

# हरियाणा : बंदर को बचाने के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई कार, दो दोस्तों की मौत

# राजस्थान : 57572 लोगों की टेस्टिंग में मिले 6212 नए कोरोना पॉजिटिव, 20 मरीजों की मौत

# आने वाला हैं वैलेंटाइन डे, इन 10 मेकअप टिप्स की मदद से अपने लुक को बनाए आकर्षक

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com