दिल्ली : 367 कोरोना सक्रिय मरीज जिसमें से 244 अस्पतालों में, 6 दिन से नहीं हुई किसी मरीज की मौत

By: Ankur Mon, 06 Sept 2021 10:27:05

दिल्ली : 367 कोरोना सक्रिय मरीज जिसमें से 244 अस्पतालों में, 6 दिन से नहीं हुई किसी मरीज की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर अब ठंडा पड़ता दिखाई दे रहा हैं जहां बीते 6 दिन से किसी मरीज की मौत नहीं हुई हैं। वहीँ सोमवार को 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 16 रही। फिलहाल 367 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 81 अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 244 मरीज हैं। कोविड केयर केंद्रों में तीन रोगी भर्ती है। दिल्ली में कुल संक्रमण दर 5.52 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कुल संक्रमितों की संख्या 14,37,991 हो गई है। इनमें से 14,12,542 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 25,082 है। पिछले 24 घंटे में 54,611 टेस्ट किए गए हैं। रोजाना के मुकाबले जांच की संख्या करीब 20 हजार कम रही। कुल हुई जांच में 45,524 आरटी-पीसीआर से और 9087 एंटीजन से हुए हैं। कंटेनमेंट जोन 133 हैं।

राजधानी में पिछले 24 घंटे में 8343 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। अबतक कुल एक करोड़ 40 लाख 88 हजार वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से एक करोड़ 27 हजार को पहली और 40 लाख 62 हजार को दूसरी खुराक लग गई है। दिल्ली में करीब 67 फीसदी पात्र आबादी को टीका लग गया है।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : कार ने मारी बाइक को टक्कर, दो महिला समेत तीन लोगों की हुई मौत

# राजसमंद : संपत्ति के लालच ने बनाया हैवान, चाची ने ही कर डाली जुड़वा मासूमों की हत्या

# ओवर बिलिंग पर गाजियाबाद के 35 अस्पतालों से मांगा गया जवाब, 25 हजार रुपये तक बेचे थे रेमडेसिविर इंजेक्शन

# हिमाचल में नहीं थम रहा कोरोना मौतों का सिलसिला, दो की मौत, 218 नए पॉजिटिव

# उत्तरप्रदेश : वैक्सीनेशन के बाद वृद्धा की मौत से मचा हडकंप, शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com