फिरोजाबाद जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटी, जब घर के बाहर खेल रही 3 साल की मासूम बालिका लोडर टेम्पो की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन मासूम को जिंदा बचाने की उम्मीद में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लोडर वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस हादसे ने मासूम के परिवार में गहरा दुख और शोक की लहर फैला दी है।
घटना उत्तर थाना क्षेत्र के नगला दखल नाले की पुलिया के पास हुई, जहां पूरन का 3 वर्षीय बेटा डुग्गू घर के बाहर खेल रहा था। अचानक नाले की पटरी से गुजर रहे लोडर वाहन ने उसे कुचल दिया। जैसे ही आसपास के लोगों को इस हादसे का पता चला, उन्होंने तुरंत वाहन को घेर लिया। हालांकि, चालक लोडर टेम्पो छोड़कर फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मोहल्लेवासियों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने लोडर को कब्जे में लेकर कोटला रोड पुलिस चौकी पर खड़ा कर दिया। परिजनों ने मासूम को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस मामले में इंस्पेक्टर कोतवाली उत्तर, राजेश पांडेय ने बताया कि बालक की लोडर वाहन से कुचलकर मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और लोडर वाहन को भी कब्जे में लिया गया है। चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।