छत्तीसगढ़ : कोरोना संक्रमण दर में उतार-चढ़ाव जारी, मौतों का आंकड़ा बढ़ा रह चिंता

By: Ankur Mon, 31 Jan 2022 09:31:25

छत्तीसगढ़ : कोरोना संक्रमण दर में उतार-चढ़ाव जारी, मौतों का आंकड़ा बढ़ा रह चिंता

प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं जहां पहले यह 15 फीसदी तक पहुंच गई थी वहीँ अब यह 8 फीसदी के करीब आ चुकी हैं। बीते दिन 2373 नए केस सामने आए हैं। रायपुर से सबसे ज्यादा 374 मरीज मिले हैं। रविवार को 43887 सैंपल की जांच में 3783 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 8.62% आंकी गई। पिछले तीन दिनों से मरीजों की संख्या में बड़ी कमी बनी हुई है। वहीं संक्रमण दर भी काफी कमजाेर हो चुकी है। वही छत्तीसगढ़ में मौतों का आंकड़ा चिंता बी बढ़ा रहा हैं। 24 घंटे में 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। दुर्ग से सबसे ज्यादा 4 मौतें हुई हैं।

सामान्य मरीजों को सात दिन में डिस्चार्ज मिलने से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। शनिवार को चार हजार 776 लोगों को छुट्‌टी दी गई। 28 जनवरी को पांच हजार 73 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया थ। अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 25 हजार 115 हाे गई है। मार्च 2020 से अब तक प्रदेश में 11 लाख 20 हजार 797 लोग महामारी की चपेट में आ चुके। इनमें से 10 लाख 81 हजार 858 लोग ठीक हो चुके। लेकिन 13 हजार 824 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।

ये भी पढ़े :

# बिहार में लगातार गिर रही कोरोना संक्रमण दर, 150058 सैंपल जांच में सामने आए 1238 नए मामले

# हरियाणा में 4000 से नीचे आ गया नए संक्रमितो का आंकड़ा, मौतों की संख्या बढ़ा रही चिंता

# जोधपुर: 'सुसाइड करने जा रही हूं, बस चेहरा देख लेना', पापा को फोन कर हाेटल की 6ठी मंजिल से कूदी मॉडल, चेस्ट और पांव में फ्रैक्चर; हालत गंभीर

# राजस्थान : कोरोना की जांचें घट रही और मरीज बढ़ रहे, 10,061 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 21 ने गंवाई जान

# MP News: भोपाल में गौशाला के पास मैदान में बिखरे मिले 80 गायों के शव और कंकाल, दिग्विजय सिंह ने BJP पर बोला हमला

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com