श्रीगंगानगर : संक्रमण घटने के बावजूद मौतें बढ़ा रही चिंता, मिले 231 नए कोरोना रोगी, 5 ने गंवाई जान

By: Ankur Fri, 28 May 2021 09:43:13

श्रीगंगानगर : संक्रमण घटने के बावजूद मौतें बढ़ा रही चिंता, मिले 231 नए कोरोना रोगी, 5 ने गंवाई जान

कोरोना के आंकड़ों को देखकर इसके कम होते कहर का अंदेशा लगाया जा सकता हैं। जिले में गुरुवार को 231 नए कोरोना रोगी मिले। लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं। बीते दिन 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में गुरुवार को 171 रोगी रिकवर हुए। जिले में अब एक्टिव रोगियों की संख्या 2613 है। इस महीने अब तक 8563 संक्रमित मिल चुके हैं। जिले में अब तक मिले कोरोना रोगियों की संख्या 18288 हाे चुकी है। इसमें से 15564 रोगी रिकवर हो चुके हैं। रिकवरी प्रतिशत 85 तक पहुंच गया है।

लॉकडाउन की वजह से लोगों की आवाजाही कम हो रही है। इससे संक्रमण कम हो रहा है। कोविड अस्पतालों मे अब आधे से ज्यादा बेड खाली हाे गए हैं। जिले के 11 सरकारी और 5 निजी कोविड अस्पतालों में गुरुवार शाम तक 786 बेड क्षमता के विपरीत 386 रोगी भर्ती थे। जो बेड क्षमता का 49.1 प्रतिशत है। फिलहाल 400 बेड खाली हैं। ऑक्सीजन बेड भी 474 में से 339 भरे हुए हैं। यानी 135 बेड खाली हैं। डॉक्टराें के अनुसार इन दिनों में संक्रमण थोड़ा कम हुआ है। जून के दूसरे सप्ताह तक संक्रमण और कम होने की उम्मीद है। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन मुंह पर मास्क रखने, बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

राजस्थान में सख्त लॉकडाउन का असर, एक महीने बाद हुई 100 से कम मौत, 3454 नए मामले

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया हैं जिसके परिणाम अब नजर आते दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान में बीते 24 घंटों में 6% की दर से 3454 नए मामले सामने आए जबकि 10,396 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ रिकवरी रेट 92% के नजदीक पहुंच गई। आलम यह रहा कि एक महीने बाद मौतों का आंकड़ा 100 से नीचे आया हैं। 26 अप्रैल को आखिरी बार मौतों का आंकड़ा 100 से कम आया था और बीते 24 घंटों में 85 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन पूरे प्रदेश में 56,702 लोगों के सैंपल जांचे गए, जिसमें से 3454 सैंपल पॉजिटिव निकले।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : 45 दिन बाद मिले सबसे कम 54 नए संक्रमित, 4 फीसदी से नीचे गिरी संक्रमण दर

# चित्तौड़गढ़ : आम के पेटियों की आड़ में की जा रही गांजे की तस्करी, 5 क्विंटल के साथ तीन गिरफ्तार

# पाली : जिस घर में कोरोना से हुई मौत वो ही करा रहे थे 300 लोगों का मृत्युभोज, तहसीलदार ने खाना गरीबों में बांटा

# सामने आने लगे राजस्थान में सख्त लॉकडाउन के परिणाम, एक महीने बाद हुई 100 से कम मौत, 3454 नए मामले

# वैक्सीन की कमी के चलते राजस्थान में आज नहीं हुआ 18-44 उम्र के लोगों का टीकाकरण, कल भी संभावना कम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com