दिल्ली : घटकर 0.36 फीसदी पर आई कोरोना संक्रमण दर, मिले महज 231 नए मामले, 36 की मौत

By: Ankur Mon, 07 June 2021 10:04:03

दिल्ली : घटकर 0.36 फीसदी पर आई कोरोना संक्रमण दर, मिले महज 231 नए मामले, 36 की मौत

दिल्ली में जहां कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाया था वहीँ अब आंकड़ों की दर घटते हुए 0.36 फीसदी पर पहुंच गई हैं। कई हजारों में आने वाले संक्रमण के आंकड़े आज सोमवार को महज 231 आए हैं जो कि रविवार को 63610 टेस्ट हुए उनसे मिले हैं। आरटीपीसीआर से 50139 और रैपिड एंटीजन से 13471 जांच की गई। दैनिक मामलों में कमी के साथ मौत का आंकड़ा भी नीचे आ रहा है। बीते दिन को 36 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। वहीँ सोमवार को 876 लोग स्वस्थ भी हुए जिसके बाद सक्रिय मरीज घटकर 5208 रह गए हैं।

दिल्ली में अबतक 14,29,475 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 13,99,640 स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से कुल 24,627 मौते हो चुकी हैं। मृत्युदर 1.72 फीसदी है। अब सक्रिय मरीज 5208 रह गए हैं। इनमें से अस्पतालों में 2803 मरीज भर्ती हैं। दो महीने बाद अस्पतालों में उपाचाराधीन रोगियों की संख्या तीन हजार से कम हुई है। कोविड केयर केंद्र में 147 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 95 रोगी हैं। होम आइसोलेशन में 1932 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। दिल्ली में अभी तक एक करोड़ 98 लाख 21 हजार टेस्ट हो चुके हैं। कुल संक्रमण दर 7.21 प्रतिशत है।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल : 596 नए कोरोना संक्रमितो के सामने 1444 हुए स्वस्थ, 17 मरीजों की मौत

# कोरोना वैक्सीनेशन के नियमों में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, विदेश जाने वाले लोगों को मिलेगी राहत

# उत्तराखंड: कोरोना के मिले 395 नए मरीज, 21 की मौत

# उदयपुर : रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ हुआ रिश्वतखोर पटवारी, घर बनाने की अनुमति के लिए मांगे थे 3 लाख रुपए

# शराब से जुड़े इस अध्ययन में सामने आया डराने वाला सच, जानें किन लोगों की सेहत को ज्यादा नुकसान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com