दिल्ली : कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में आई गिरावट, 20718 नए मामले जबकि 30 की मौत

By: Ankur Sun, 16 Jan 2022 10:42:06

दिल्ली : कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में आई गिरावट, 20718 नए मामले जबकि 30 की मौत

कोरोना का दौर जारी हैं जिसकी तीसरी लहर के संक्रमण में लगातार नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। बीते दिन दिल्ली में 20718 नए मामले सामने आए हैं जबकि 30 की मौत हुई हैं। लेकिन आंकड़ों की कमी के पीछे कोरोना जांच को भी कारण माना जा रहा हैं। बीते दो दिन की तुलना करें तो दैनिक कोरोना जांच का आंकड़ा 98 हजार से कम होकर 67 हजार तक पहुंच गया है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 67624 सैंपल की जांच में 30.64 फीसदी मामले सामने आए हैं। देखा जा सकता है कि सैंपल की संख्या में कमी आने के बाद भी दैनिक संक्रमण दर में लगातार इजाफा हुआ है।

फिलहाल राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 16,91,684 हुई है जिनमें से 15,72,942 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 25335 मरीजों की मौत हुई है। वर्तमान में 93407 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 69554 मरीजों का उपचार उनके घरों में चल रहा है। जबकि अस्पतालों में 2518, कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 585 और 32 रोगियों को कोविड निगरानी केंद्रों में रखा गया है।

विभाग ने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में 113 मरीजों की हालत अति गंभीर है जिन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है। वहीं 887 मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी दी जा रही है और 724 मरीजों का इलाज आईसीयू में चल रहा है। इसी के साथ ही दिल्ली में कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 30 हजार पार हुई है। राजधानी में अभी 30472 इलाके कंटेनमेंट जोन में हैं।

देश में 15 लाख के पार हुए एक्टिव केस, कल मिले में 2.71 लाख नए केस, 314 की मौत

देश में शनिवार को 2 लाख 71 हजार 190 नए कोरोना संक्रमित मिले। 1 लाख 38 हजार 201 लोग ठीक हुए जबकि 314 लोगों की मौत हुई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1 लाख 32 हजार 675 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। फिलहाल देश में 15.44 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 15 लाख के पार पहुंचा है। देश में अब तक कुल 3.71 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 3.50 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं। अब तक 4,86,061 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 01 जनवरी को कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 1 लाख 22 हजार 801 था। इस लिहाज से केवल 15 दिन में कुल एक्टिव केस करीब 12.5 गुना हो गए हैं।

ये भी पढ़े :

# UP News: कोरोना वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा, अलीगढ़ में मृतक को लगा दिया टीका, पढ़े पूरा मामला

# UP News: अलीगढ़ में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज, शनिवार को मिले 229 संक्रमित, 2 की मौत; 1436 एक्टिव

# राजस्थान : रिकवर होने वाले मरीजों से ढाई गुणा ज्यादा रहा संक्रमितो का आंकड़ा, 9676 नए मामले, 8 की मौत

# UP Assembly Election 2022: इमरान मसूद 5 दिन भी नहीं चला पाए 'साइकिल', अब कर सकते है 'हाथी' की सवारी

# UP Assembly Election 2022: सपा को बड़ा झटका, BJP में शामिल हो सकती हैं मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com