
कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं और संक्रमितों के आंकड़े डराने वाले सामने आ रहे हैं। बात करें राजधानी दिल्ली की तो पुलिस महकमे पर भी कोरोना का साया छाया हुआ हैं जिसमें एक जनवरी से बारह जनवरी अर्थात इन 12 दिनों में करीब 1700 जवान संक्रमित हो गए जिनका घर पर क्वारंटीन में ही इलाज चल रहा हैं। सभी की हालत ठीक है। कोई भी पुलिस जवान गंभीर नहीं है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने दी। इस समय पुलिस अधिकारी फिजिकल मीटिंग की बजाए अब वर्चुअल मीटिंग पर ज्यादा जोर दे रहे हैं और जनता से कम ही मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमित हुए अफसरों में कई जिला डीसीपी, एसीपी व थानाध्यक्ष शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने हाल ही में पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की थी। चूंकि पुलिसकर्मी जनता के बीच अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता हैं, इसलिए यह जरूरी है कि वे खुद को कोविड के संपर्क में आने से बचाने के लिए पर्याप्त सावधानी बरतें।
एसओपी के अनुसार, सभी पुलिसकर्मियों को फेस-मास्क पहनना चाहिए, सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए और अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए हाथों की उचित स्वच्छता का अभ्यास करना चाहिए। जिन पुलिसकर्मियों ने कोरोना टीका नहीं लगवाया है, उन्हें टीका लगवाने के लिए कहा जा रहा है।













