दिल्ली : संक्रमितो के साथ घट रहा मौतों का आंकड़ा, 2500 से कम हुए एक्टिव केस

By: Ankur Sat, 19 June 2021 12:34:06

दिल्ली : संक्रमितो के साथ घट रहा मौतों का आंकड़ा, 2500 से कम हुए एक्टिव केस

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे की और जा रहा हैं और इसी के साथ ही अब मौतों का आंकड़ा भी नियंत्रित होता जा रहा हैं। दैनिक मामलों में लगातार गिरावट जारी है जिसके साथ शुक्रवार को कोरोना के 165 नए मामले सामने आए, जबकि 14 मरीजों की मौत हुई है। शुक्रवार को 260 मरीजों को छुट्टी दी गई। मृत्युदर 1.74 फीसदी है। कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही सक्रिय मरीज भी घटकर 2445 रह गए हैं। इनमें से अस्पतालों में 1486 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 85 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 11 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 698 रोगियों का उपचार चल रहा है।

दिल्ली में अभी तक 14,32,033 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 14,04,688 स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से अब तक 24,900 लोग दम तोड़ चुके हैं। विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 76,480 लोगों की जांच हुई, जिसमें 0.22 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। कुल जांच में आरटीपीसीआर से 53,724 और रैपिड एंटीजन से 22756 टेस्ट किए गए। अब तक 2,06,26,314 टेस्ट हो चुके हैं।

कोरोना को हराकर सुधर रहे देश के हालात, 22 राज्यों में नए केस 500 से भी कम

देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। शुक्रवार को 60,739 संक्रमितों की पहचान हुई, 97,779 मरीज ठीक हो गए, जबकि 1,645 ने जान गंवा दी। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 38,709 की कमी आई। राहत की खबर है कि बीते दिन देश के 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 500 से भी कम नए केस आए। वहीं, 14 राज्यों में 1000 से कम संक्रमितों की पहचान हुई।

ये भी पढ़े :

# जम्मू-कश्मीर : 671 नए कोरोना संक्रमितो के साथ आठ की मौत, अभी भी 10 हजार से ऊपर सक्रिय मामले

# सचिन-सहवाग ने ‘फ्लाइंग सिख’ को दी श्रद्धांजलि, कहा - आप हमेशा ही आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे

# सीकर : मिले 11 नए संक्रमित जबकि 24 हुए रिकवर, 156 हुए एक्टिव केस

# बाड़मेर : लगातार घट रही कोरोना संक्रमितो की संख्या, पिछले 4 दिन में नहीं हुई कोई मौत

# अलवर : अभी भी सामने आ रहे हैं नए संक्रमित, 500 से ऊपर हैं एक्टिव केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com