राजधानी दिल्ली में गिरी कोरोना संक्रमण दर, 11684 नए मामले जबकि 38 मौतें, 17516 हुए रिकवर

By: Ankur Tue, 18 Jan 2022 10:55:39

राजधानी दिल्ली में गिरी कोरोना संक्रमण दर, 11684 नए मामले जबकि 38 मौतें, 17516 हुए रिकवर

राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात सुधरते हुए दिखाई दे रहे हैं जहां संक्रमण दर घटते हुए 22.47 फीसदी पर पहुंच गई। 14 जनवरी से अब तक यह दर 30.64 से कम होकर 22.47 फीसदी तक पहुंच गई है। आज मंगलवार को प्रदेश में 52002 सैंपल की जांच की गई जिनमें 11684 नए मामले सामने आए। लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंताजनक रहा जहां 38 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं। अब संक्रमण का ग्राफ नीचे की ओर बढ़ने लगा है। उन्होंने यहां तक कहा है कि दिल्ली की स्थिति को देख जो अनुमान लगाया जा रहा था उससे पहले ही पीक आने के बाद ग्राफ नीचे आने लगा।

वर्तमान में 78112 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें 63432 होम आइसोलेशन में हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 402, कोविड स्वास्थ्य केंद्र में चार और अस्पतालों में 2730 मरीज भर्ती हैं। विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि अस्पतालों में भर्ती 2730 में से कोरोना लक्षण के साथ 140 और कोरोना संक्रमित 2590 मरीज भर्ती हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में से 837 मरीज आईसीयू पर, 871 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और वेंटिलेटर पर 139 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 2233 मरीज दिल्ली के और 357 मरीज दिल्ली के बाहर के हैं। दैनिक मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद भी कंटेनमेंट जोन लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी में फिलहाल 37540 इलाके पूरी तरह से सील हैं।

सरकारी आंकड़े बताते हैं कि राजधानी में 14 जनवरी के बाद से रोजाना संक्रमित रोगियों की संख्या में कमी आई है। 14 को 24383, 15 को 20718, 16 को 18286 और 17 जनवरी को 12527 लोग संक्रमित मिले थे। कानपुर आईआईटी के विशेषज्ञ ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का पीक निकल जाने की पुष्टि की है। फिलहाल राजधानी में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 1734181 हुई है जिनमें 1630644 ठीक हुए। जबकि 25425 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल : तीन ओमिक्रॉन वैरिएंट के साथ मिले 2919 नए कोरोना संक्रमित, पांच लोगों की हुई मौत

# बिहार में 33 हजार के करीब पहुंची कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या, मिले 4551 नए संक्रमित, CM नीतीश हुए निगेटिव

# इंडियन नेवी के युद्धपोत INS रणवीर में धमाका, 3 जवान शहीद, जांच के दिए गए आदेश

# मध्यप्रदेश में 10 फीसदी के करीब पहुंची कोरोना पॉजिटिविटी रेट, उज्जैन सांसद सहित 7154 नए संक्रमित

# उदयपुर : दिनदहाड़े युवक ने तलवार से काटा पत्नी के प्रेमी के पिता का हाथ, पुलिस हिरासत में आरोपी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com