दिल्ली में 2 फीसदी के करीब आई कोरोना संक्रमण दर, 1114 नए मामले जबकि 12 की हुई मौत

By: Ankur Wed, 09 Feb 2022 08:22:34

दिल्ली में 2 फीसदी के करीब आई कोरोना संक्रमण दर, 1114 नए मामले जबकि 12 की हुई मौत

कोरोना का कहर अब शांत होने लगा हैं और राजधानी दिल्ली में हालात सुधरते नजर आ रहे हैं जहां कोरोना संक्रमण दर 2 फीसदी के करीब पहुंच चुकी हैं। बीते दिन मंगलवार को राजधानी दिल्ली में 48792 नमूनों की जांच में 2.28 फीसदी कोरोना संक्रमण दर के साथ 1114 नए संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा 12 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। बीते 24 घंटों में 2079 मरीज कोरोना मुक्त भी हुई हैं। कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़ोतरी दर में भी भारी कमी देखने को मिली जो बीते एक सप्ताह में -11.60 फीसदी तक पहुंच गई है। जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर अब 3.70 फीसदी पर आई जो दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह के बराबर है।

हर दिन नए मरीज कम होने की वजह से सक्रिय मामले अब कम होकर 6908 रह गए हैं। इनके अलावा राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी अब 25875 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पतालों में अब 875 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 68 मरीजों की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। कुल 807 संक्रमित में से 367 मरीजों का इलाज आईसीयू में चल रहा है और 298 मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी देनी पड़ रही है। इनमें से 84 मरीजों की हालत काफी नाजुक होने की वजह से इन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा है। विभाग ने यह भी बताया कि अस्पतालों में भर्ती करीब 198 मरीज बाहरी राज्यों के निवासी हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com