ब्यावर : ऐसा जज्बा ही दिलाएगा कोरोना पर जीत, 104 साल की बुजुर्ग ने बेटे और पोते के साथ लगवाई वैक्सीन

By: Ankur Sat, 29 May 2021 3:55:10

ब्यावर : ऐसा जज्बा ही दिलाएगा कोरोना पर जीत, 104 साल की बुजुर्ग ने बेटे और पोते के साथ लगवाई वैक्सीन

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमता नजर आ रहा हैं जिसमे काफी हद तक वैक्सीनेशन का भी योगदान रहा हैं। युवाओं में वैक्सीनेशन का जोश देखते ही बन रहा हैं जहां मिनटों में ऑनलाइन स्लॉट फुल हो रहे हैं। लेकिन अभी भी कई बुजुर्ग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। इस बीच कई नजारे ऐसे देखने को मिलते हैं जो वैक्सीन लगवाने के लिए जोश भर देते हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला ब्यावर में जहां 104 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने पुत्र, पौत्र व पौत्रवधु के साथ टीकाकरण कराया। टीकाकरण कराने के बाद बुजुर्ग व उनके परिजन ने खुशी भी जाहिर की और सभी को वैक्सीन लगाने की अपील की।

सेदरिया निवासी 104 साल बन्नी देवी अपने 78 वर्षीय पुत्र कल्याण, 56 वर्षीय पौत्र गोपाल व 54 वर्षीय पाैत्रवधु अनिता के साथ ब्यावर के ईएसआई हॉस्पिटल स्थित कोरोना वैक्सीनेशन केन्द्र पर पहुंची। बन्नीदेवी को चलने में दिक्क्त होने के कारण मंजू गुप्ता ने बाहर आकर ही वैक्सीन लगाया। पुत्र कल्याण ने बताया कि गांव में भी टीकाकरण केंद्र है,लेकिन वहां भीड़ ज्यादा है,ऐसे में उन्होंने यहां पर आकर वैक्सीनेशन कराया।

कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कई स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सीधे केंद्र पर टीकाकरण जारी है। कोवीशील्ड वैक्सीन की द्वितीय खुराक का टीकाकरण कराने के लिए प्रथम व द्वितीय खुराक में 84 दिन का अन्तराल आवश्यक है। इस अनुसार ही पात्र व्यक्तियों को कोवीशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक का टीका लगाया जाएगा। कोरोना का टीका लगाने के बाद भी मास्क अवश्य लगाएं और कोविड-19 से बचाव के सारे उपायों का पालन करें।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : सौ से नीचे रह सकता हैं आज कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, सुबह की रिपोर्ट में मिले 61 मामले

# जोधपुर : पिता को समझाना बेटी को पड़ा भारी, लाठी से सिर फोड़ रेता चाकू से गला, हालत नाजुक

# पाली : ऐशोआराम के लिए स्कूल जाने की उम्र में बने वाहन चोर, बरामद हुई 12 बाइक

# अलवर : पाेर्न फिल्म दिखाकर 9 साल की मासूम से छेड़छाड़, पाेक्साे एक्ट के तहत मामला दर्ज

# उदयपुर : सड़कों पर तो पुलिस वसूल रही जुर्माना और सेंट्रल जेल में गाइडलाइन पर लापरवाही, ढाई महीने में मिले 63 संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com