UPPSC में इन पदों के लिए जारी हुआ भर्ती नोटिफिकेशन, यहां जानें सैलरी और अन्य जानकारी
By: Rajesh Mathur Fri, 29 Sept 2023 5:30:34
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग विभागों में होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट 26 अक्टूबर है। कुल 84 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 54 पद होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर, 27 पद प्रोफेसर, 2 पद असिस्टेंड केमिस्ट और 1 पद डिप्पी डायरेक्टर का है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री से लेकर मेडिकल डिग्री तक होनी चाहिए। उसकी न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 50 वर्ष तक होना जरूरी है। यूपीपीएससी विभिन्न पद परीक्षा नियम 2023 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट मिलेगी।
ये है चयन प्रक्रिया
इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का नौकरी के लिए चयन किया जाएगा।
ये है फीस
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 105 रुपए आवेदन फीस रखी गई है। एससी/एसटी को फीस के रूप में 65 और पीएच उम्मीदवार को 25 रुपए का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन भुगतान ई चालान के माध्यम से होगा।
मिलेगी इतनी सैलरी
उम्मीदवार का चयन होने के बाद उसे प्रति माह 15,600-39,100 ग्रेड रुपए 5,400 (लेवल- 10) वेतन मिलेगा।
ऐसे करना होगा आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटuppsc.up.nic.inपर जाएं।
- फिर होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब Direct Recruitment, D-4/E-1/2023 के आगे Apply लिंक पर क्लिक करें।
- जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके OTR के माध्यम से आवेदन करें।
ये भी पढ़े :
# नीतीश को प्रधानमंत्री बनाने पर बोले अरविंद केजरीवाल, एक-एक आदमी PM है
# मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ पंजाब विजिलेंस का बढ़ा कदम, 6 राज्यों में छापेमारी
# कर्नाटक की मशहूर मिठाई है बादाम पूरी, एक बार चखने के बाद हमेशा चाव से खाएंगे यह डिश #Recipe