तेलंगाना हाईकोर्ट : इन 1673 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, ये हैं जरूरी बातें

By: Rajesh Mathur Mon, 06 Jan 2025 6:03:27

तेलंगाना हाईकोर्ट : इन 1673 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, ये हैं जरूरी बातें

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने न्यायिक मंत्रिस्तरीय और अधीनस्थ सेवा और तेलंगाना राज्य के लिए उच्च न्यायालय में भर्ती की घोषणा की है। एप्लीकेशन प्रोसेस 8 जनवरी से शुरू होगी। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जनवरी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tshc.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। परीक्षा अप्रैल में होने की संभावना है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए 1673 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें से 1277 गैर-तकनीकी, 184 तकनीकी और 212 उच्च न्यायालय के विभिन्न अन्य पदों के लिए आवंटित हैं। कुछ रिक्तियों में जूनियर असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट, एग्जामिनर, रिकॉर्ड असिस्टेंट, प्रोसेस सर्वर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-III, टाइपिस्ट, कॉपीस्ट, कोर्ट मास्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर और ऑफिस सबऑर्डिनेट आदि शामिल हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। कोर्ट मास्टर एवं पर्सनल सेक्रेटरी, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट और फील्ड असिस्टेंट के लिए ग्रेजुएट, ऑफिस सबोर्डिनेट और प्रोसेस सर्वर के लिए 10वीं पास, रिकॉर्ड असिस्टेंट के लिए 12वीं पास, सिस्टम एनालिस्ट के लिए बीटेक होल्डर/इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा/इलेक्ट्रॉनिक या कंप्यूटर में बीएससी की डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 34 वर्ष है।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है। ओबीसी और बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और एक्स सर्विसमैन श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइटtshc.gov.inपर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद एप्लीकेशन के लिए आगे बढ़ना होगा।
- आवेदन के लिए पहले उम्मीदवार अकाउंट में लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा भरें।
- आवेदन पूरा करने के बाद शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र का पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# गुड़-मूंगफली की गजक : सर्दियों की शान है यह मिठाई, बाजार से लाने के बजाय घर पर यूं करें तैयार #Recipe

# चर्चाओं में आया राजस्थान का यह थाना, अपने थाने की जेल में पहुँचा हैड कांस्टेबल

# पंजाब रोडवेज और PRTC के अनुबंधित कर्मचारियों की तीन दिवसीय हड़ताल, सड़कों से नदारद रहीं 2,800 बसें

# 76 लोगों को लेकर बुद्ध एयर का विमान ने त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की VOR लैंडिंग

# 2 News : श्वेता तिवारी के खिलाफ बंद हुआ यह मामला, ‘बैडएस रवि कुमार’ के गाने में हिमेश-प्रभु ने मचाई धूम

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com