RITES में 111 पदों के लिए करें आवेदन, यहां जानें क्या है योग्यता और कैसे भरना है फॉर्म

By: Rajesh Mathur Fri, 28 July 2023 5:36:33

RITES में 111 पदों के लिए करें आवेदन, यहां जानें क्या है योग्यता और कैसे भरना है फॉर्म

रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) ने रेल मंत्रालय के तहत ड्राफ्ट्समैन और अन्य विभिन्न रिक्तियों के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 7 अगस्त शाम 5.00 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट rites.comपर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य सिविल इंजीनियर, पर्यावरण सामाजिक निगरानी विशेषज्ञ, जूनियर डिजाइन इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य विभिन्न पदों पर कुल 111 पोस्ट को भरना है। आधिकारिक अधिसूचना (नोटिफिकेशन) में कहा गया है कि नियुक्ति शुरू में एक वर्ष की अवधि के लिए पूरी तरह से अनुबंध (कॉन्ट्रेक्ट) के आधार पर होगी, जिसे आपसी सहमति और संतोषजनक प्रदर्शन के अधीन कार्य पूरा होने तक बढ़ाया जा सकता है।

होनी चाहिए इतनी आयु : उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी (रिजर्व कैटेगरी) के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।

ये शैक्षणिक योग्यता जरूरी :रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस के तहत ड्राफ्ट्समैन सहित अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्रों में 2 से 5 साल का कार्य अनुभव भी होना आवश्यक है।

ऐसे स्टेप बाई स्टेप भरें ऑनलाइन फॉर्म

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटrites.comपर विजिट करें।
- होमपेज पर 'करिअर' टैब पर क्लिक करें।
- करिअर के अंतर्गत 'ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन' सेक्शन पर क्लिक करें।
- चरण 1 रजिस्ट्रेशन लिंक भरें और लॉगिन करें।
- वेकेंसी नंबर पर क्लिक करें और फॉर्म भरें।
- भरे हुए फॉर्म को सबमिट करें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़े :

# RCFL में होगी 124 मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

# बरसात में करेले के पकोड़े खाकर झूम उठेंगे आप, कड़वे की जगह चटपटा होता है इनका स्वाद #Recipe

# शाहरुख ने ‘जवान’ की टीम को स्पेशल स्टाइल में बोला थैंक्स, ‘किंग खान’ के लिए ऐसा बोलीं काजोल

# भाई सनी देओल पर उमड़ा ईशा देओल का प्यार, ‘गदर 2’ के लिए इस अंदाज में किया गुडलक विश

# बच्चों को बुरी तरह प्रभावित कर सकती हैं ऑनलाइन गेम्स खेलने की लत, जानें नुकसान

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com