इस राज्य में जूनियर टीचर के 20000 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से शुरू हो रही है आवेदन प्रक्रिया

By: RajeshM Mon, 11 Sept 2023 5:00:23

इस राज्य में जूनियर टीचर के 20000 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से शुरू हो रही है आवेदन प्रक्रिया

ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (OSEPA) की ओर से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 20000 जूनियर शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर यानी बुधवार से शुरू होंगे। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्टूबर तक ऑफिशियल वेबसाइट osepa.odisha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन सरकार की ओर से आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की तारीख, समय और परीक्षा केंद्र का उल्लेख संबंधित उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर किया जाएगा। जिलेवार और श्रेणीवार पदों सहित अन्य जानकारी OSEPA की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ये है आयु सीमा


विज्ञापन की तिथि के अनुसार उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 38 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इससे पहले अगस्त में ओडिशा स्कूल और जन शिक्षा विभाग ने जूनियर शिक्षक भर्ती के लिए घोषणा की थी।

ये है शैक्षणिक योग्यता

प्राइमरी लेवल पदों पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 और प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा/4 वर्षीय बीएलएड/10+2 और शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा)/ग्रेजुएशन और प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी का ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा-I (OTET-I) पास होना अनिवार्य है।

कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए ग्रेजुएशन के साथ प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा/ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड/न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन और 1 वर्षीय बीएड/12वीं के साथ बीएलएड या 12वीं के साथ 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed./B.Sc.Ed. आदि होना चाहिए। साथ ही ओडिशा पात्रता परीक्षा-II (OTET-II) भी उत्तीर्ण किया हो।

उम्मीदवार यूं करें आवेदन

- OSEPA की वेबसाइटosepa.odisha.gov.inपर जाएं।
- फिर जूनियर शिक्षक भर्ती पेज पर जाएं।
- ओडिशा जूनियर शिक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण प्रदान करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- अब अच्छी तरह से आवेदन पत्र भरें।
- शुल्क का भुगतान करें और अपना आवेदन जमा करें।

ये भी पढ़े :

# शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, पहली बार निफ्टी 20000 के पार

# इन राज्यों में एक साथ हो सकते हैं विधानसभा-लोकसभा चुनाव, भाजपा को होगा फायदा

# मराठा आरक्षण पर 3 पार्टियां एक मंच पर, आज ठाणे बंद

# केजरीवाल सरकार ने फिर लगाया पटाखों पर बैन, प्रदूषण से मिलेगी राहत

# बुमराह को शाहीन अफरीदी ने दिया विशेष तोहफा, कहा हम मैदान में लड़ते हैं, मैदान के बाहर नियमित इंसान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com