इस बैंक में नौकरी के लिए खुला रास्ता, आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां लें वेकेंसी की पूरी जानकारी
By: Rajesh Mathur Thu, 27 July 2023 4:58:23
बैंक ऐसी जगह है जहां से हर आम और खास का आएदिन वास्ता पड़ता है। भारी दबाव के बावजूद यहां काम करने का अलग ही मजा है। इसे काफी प्रतिष्ठित जॉब माना जाता है। अब बैंक में सरकारी नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने 132 पद भरने के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह एप्लीकेशन प्रोसेस 16 अगस्त तक जारी रहेगा। इच्छुक और निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले पात्र (एलिजिबल) कैंडिडेट्स IPPB की ऑफिशियल वेबसाइट www.ippbonline.comपर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरे जा सकते हैं, किसी अन्य माध्यम से भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ये है आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कि डिग्री होनी चाहिए। सेल्स/ऑपरेशन ऑफ फाइनेंशियल प्रोडक्ट में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्रेफरेंस दी जाएगी। साथ ही एप्लीकेंट की न्यूनतम आयु 21 साल व अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जून 2023 के आधार पर की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार मिलेगी।
ऐसे होगा चयन
IPPB में एग्जीक्यूटिव भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट/ग्रुप डिस्कशन/पर्सनल इंटरव्यू प्रोसेस से गुजरना होगा। हर प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों को एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर नियुक्त किया जाएगा। भर्ती कॉन्ट्रेक्ट के हिसाब से की जाएगी जिसकी अवधि 1 साल होगी। परफॉर्मेंस के अनुसार अवधि को 2 वर्ष या तीसरे वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।
ये है आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र 16 अगस्त रात 11:59 बजे तक भरना होगा। इसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी। फॉर्म भरने के साथ ही आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। हर वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
ये भी पढ़े :
# गर्मियों में बढ़ जाती हैं नाखूनों से जुड़ी समस्याएं, जानें कैसे रखें इनका ख्याल
# सूजी के अप्पे के क्या कहने, होते हैं हल्के-फुल्के, नाश्ते के रूप में बेहतरीन चोइस #Recipe
# कैटरीना जैसी दिखने पर जरीन को हुआ यह नुकसान, सलमान के साथ काम का ऐसा रहा अनुभव
# ‘सुपर डांसर’ में बच्चे से पूछे अश्लील सवाल, NCPCR ने जारी किया नोटिस, इधर अमीषा पर जुर्माना
# बनाए रखना चाहते हैं किडनी को स्वस्थ, दिनचर्या में शामिल करें ये 7 योगासन