भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के 3500 पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें इससे जुड़ी हर जानकारी

By: Rajesh Mathur Mon, 24 July 2023 4:53:26

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के 3500 पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें इससे जुड़ी हर जानकारी

भारतीय युवाओं में देशभक्ति कूट-कूटकर भरी हुई है। वे देश की आन-बान-शान के लिए जान भी कुर्बान करने को तैयार रहते हैं। जल, थल, नभ किसी भी जगह तैनात रहकर देश की रक्षा ही उनका ध्येय होता है। अब भारतीय वायु सेना (IAF) में शामिल होकर देश सेवा का जज्बा रखने वाले उम्मीदवारों के पास एक शानदार मौका है।

इंडियन एयर फोर्स की ओर से Agniveer Vayu (01/2024) के तहत 3500 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियां घोषित कर दी गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू की जाएगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित अंतिम तिथि 17 अगस्त तक भारतीय वायु सेना की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर भर सकेंगे।

ये है योग्यता : उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से विज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण (Pass) होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी का जन्म 27 जून 2003 से पहले और 27 दिसंबर 2006 के बाद न हुआ हो। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क :
आवेदन के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 250 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा। शुल्क ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन

- एप्लाई करने के लिए आवेदक को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटagnipathvayu.cdac.inपर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार लॉग इन क्रेडेंशियल फी करके पूरी जानकारी अपलोड करें।
- तय किया गया आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- आखिर में उम्मीदवार पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# मखाने की खीर में होता है गजब का स्वाद, खाएंगे एक बार और दिल मांगेगा बार-बार #Recipe

# व्रत में फलाहारी कचौड़ी खाकर खुश हो जाएंगे आप, ऐसे बना सकते हैं ये स्वादिष्ट डिश #Recipe

# कुमाऊ का प्रवेश द्वार कहलाता है काठगोदाम, कभी हुआ करता था काठ बड़ा व्यापारिक केन्द्र

# ज्यादा ग्रीन टी पीना पहुंचा सकता है आपकी सेहत को नुकसान, 24 घंटे में इतने कप तक किया जा सकता है सेवन

# शाहरुख खान की मूवी ‘जवान’ के नए पोस्टर में दिखी इस स्टार की इंटेंस आंखें, कैप्शन भी है धांसू

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com