HPCL में 312 पदों के लिए निकली वेकेंसी, युवाओं के लिए आज से ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू

By: Rajesh Mathur Fri, 18 Aug 2023 4:50:04

HPCL में 312 पदों के लिए निकली वेकेंसी, युवाओं के लिए आज से ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू

सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारत सरकार की महारत्न कंपनियों में से एक हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने विभिन्न विभागों में इंजीनियर, ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर के 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
कंपनी की ओर से जारी अधिसूचना के हिसाब से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, इंस्ट्रूमेंटेशन और केमिकल ट्रेड्स में इंजीनियर की पोस्ट के साथ-साथ अन्य पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है। हालांकि इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (IS) ऑफिसर के पदों पर संविदा भर्ती होनी है। कुल 312 पद हैं, जिनके लिए युवाओं में कंपीटिशन होगा।

आवेदन की अंतिम तारीख है...

हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से विज्ञापित पदों पर भर्ती के लिए एप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार HPCL की ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर करिअर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और संबंधित ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस आज शुक्रवार (18 अगस्त) से ही शुरू हो गया है। उम्मीदवार निर्धारित लास्ट डेट 18 सितंबर की रात 11.59 बजे तक एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान अनारक्षित, अन्य पिछड़े वर्गों (नॉन-क्रीमी लेयर) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कैंडिडेट्स को 1180 रुपए की फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

ये शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा निर्धारित

विभिन्न विभागों में इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में 4 वर्ष की पूर्णकालिक नियमित डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए। आयु 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (IS) ऑफिसर के पदों के लिए कंप्यूटर साइंस/आईटी इंजीनियरिंग में 4 वर्षीय बीटेक या एमसीए किया होना चाहिए और उम्र 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। ज्यादा जानकारी, अन्य पदों के लिए योग्यता मानदंड व भर्ती के अन्य विवरण के लिए नोटिफिकेशन देखें।

ये भी पढ़े :

# इस त्योहार फिरनी पर हाथ आजमाकर देखें, स्वाद में होती है बेहद लजीज, सबको आएगी पसंद #Recipe

# पहली डेट पर जा रहे हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल, बिगड़ सकती हैं बनती हुई बात

# भूमि ने बॉयफ्रेंड को बर्थडे पर कुछ इस तरह से किया विश, इस खास जगह साथ-साथ नजर आए आलिया-रणबीर

# सुष्मिता की ‘ताली’ पर इन सितारों ने बजाई खूब तालियां, इमरान को आज तक नहीं मिला इन 2 में से 1 फिल्म का पेमेंट

# आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे नैनीताल के ये दर्शनीय स्थल, जाएं तो जरूर करें इनका दीदार

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com