DRDO में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट सहित इन पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें पूरी डिटेल

By: Rajesh Mathur Tue, 25 July 2023 5:38:46

DRDO में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट सहित इन पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें पूरी डिटेल

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) नौकरी करने के लिए बहुत बढ़िया जगह मानी जाती है। हालांकि यहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसके लिए आपके पास पर्याप्त योग्यता होनी चाहिए। फिलहाल निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले युवाओं के पास संगठन में नौकरी का मौका है। नौकरी खोज रहे अभ्यर्थियों को बता दें कि इस समय DRDO में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट सहित कई अन्य पदों पर भर्ती निकली है।

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सिर्फ ऑनलाइन आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा। वे 11 अगस्त शाम 4 बजे तक तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से कुल 55 पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार DRDO की साइट देख सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग : 1 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग : 7 पद
कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग : 3 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग : 2 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग : 12 पद
कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग : 10 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : 2 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग : 4 पद
सिविल इंजीनियरिंग : 2 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग : 8 पद
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग : 4 पद

ये है आवेदन शुल्क


सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

ये है आयु सीमा

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट ‘एफ’ के लिए उम्मीदवार की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रोजेक्ट साइंटिस्ट ‘ई’ के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रोजेक्ट साइंटिस्ट ‘डी’ के लिए ऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष है। प्रोजेक्ट साइंटिस्ट ‘सी’ के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। प्रोजेक्ट साइंटिस्ट ‘बी’ के लिए उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर करिअर टैब पर क्लिक करें।
- यहां विज्ञापन संख्या 146 के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी डिटेल का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
- भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# Bihar Vidhan Parishad में नौकरी का शानदार मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, आज से आवेदन शुरू

# घर में ही पिज्जा टोस्ट बनाकर बच्चों को करें खुश, बढ़ जाएगा जीभ का जायका #Recipe

# सारा ने अब दरगाह में मांगी मन्नत, टैंट में की बच्चों के साथ मस्ती, शेयर किए वीडियो और फोटो

# विदेशों में भी बज रहा है कार्तिक आर्यन की सफलता की डंका, ऑस्ट्रेलिया में मिलेगा यह सम्मान

# सनी देओल के बेटे और पूनम ढिल्लों की बेटी की फिल्म का पोस्टर आया सामने, ढिंढोरा बाजे रे गाना भी रिलीज, देखें...

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com