बिहार विधानसभा : 183 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, भर्ती संबंधी हर चीज देखें यहां

By: Rajesh Mathur Fri, 29 Nov 2024 5:32:45

बिहार विधानसभा : 183 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, भर्ती संबंधी हर चीज देखें यहां

बिहार विधानसभा ने सचिवालय भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज शुक्रवार (29 नवंबर) से शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 13 दिसंबर है और परीक्षा शुल्क 15 दिसंबर तक जमा करा सकते हैं। इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 1 जनवरी को हुई थी। जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 183 पद हैं। इनमें सिक्योरिटी गार्ड के 80, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 40, ड्राइवर के 9 और ऑफिस अटेंडेंट के 54 पद शामिल हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

आवेदकों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं के साथ वैध LMV/HMV ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सुरक्षा गार्ड पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र की गिनती 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क है। सिक्योरिटी गार्ड के लिए सामान्य ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 675 और एससी, एसटी को 180 रुपए का भुगतान करना होगा। ड्राइवर और ऑफिस अटेडेंट के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क है। एससी, एसटी के लिए यह राशि 100 रुपए है। डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 400 रुपए एप्लीकेशन फीस है। एससी, एसटी के लिए यह राशि 150 रुपए तय की गई है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट/फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा। वेतन पर नजर डालें तो लेवल-3 के अनुसार 21700-69100 रुपए प्रति माह मिलेगा। साथ ही अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटbiharvidhanparishad.gov.inपर जाएं।
- अब होमपेज पर उपलब्ध एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और लॉगिन करें।
- सभी आवश्यक विवरण भरकर आवेदन पत्र जमा कर दें।
- अंत में भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# सोंठ के लड्डू : सर्दी में कई तरह से फायदेमंद है यह डिश, इस बार आजमाकर जरूर देखें #Recipe

# दुल्हन ने की दूल्हे की बेइज्जती, वायरल वीडियो देख लोग हुए हैरान

# गोबर की वजह से भैंस हुई जब्त, मालिक पर 9,000 का जुर्माना

# 2 News : मां ने बताया, कैंसर से नहीं इसलिए गई तिशा की जान, शोभिता-नागा की हल्दी रस्म का वीडियो वायरल

# Silver Price Today 29 November: चांदी में उछाल! जानिए आज का ताजा भाव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com