कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल में होगी 368 पदों पर नियुक्तियां, आवेदन तिथियों की हुई घोषणा

By: RajeshM Wed, 09 Aug 2023 4:57:33

कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल में होगी 368 पदों पर नियुक्तियां, आवेदन तिथियों की हुई घोषणा

कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (ASRB) ने प्रिंसिपल वैज्ञानिक और सीनियर वैज्ञानिक के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती परमानेंट बेसिस (स्थायी आधार) पर की जाएगी। भर्ती के लिए ASRB की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियां घोषित कर दी गई है। भर्ती में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 18 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 8 सितंबर निर्धारित की गई है।

निर्धारित योग्यता रखने वाले कैंडिडेट इन निर्धारित तिथियों में एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट asrb.org.in पर जाकर एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर सकेंगे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 368 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से प्रिंसिपल साइंटिस्ट के लिए 288 पद एवं सीनियर साइंटिस्ट के लिए 80 पद आरक्षित हैं।

होनी चाहिए यह योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार ने संबंधित क्षेत्र में पदानुसार डिप्लोमा, डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी आदि किया हो। साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 60 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी। योग्यता व मापदंड की डिटेल इंफोर्मेशन के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मीडियम से ही किया जा सकता है। एप्लीकेशन प्रोसेस 18 अगस्त से शुरू होकर 8 सितंबर तक चलेगा। आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा तभी आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा। आवेदन शुल्क 1500 रुपए निर्धारित किया गया है। इसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।

ये भी पढ़े :

# बेसन पाक बनाएं एक बार और स्वाद लें बार-बार! कई दिनों तक खराब नहीं होती यह मिठाई #Recipe

# नागौरी दाल तड़का से जीत लें दिल सबका, इस राजस्थानी डिश के तो पर्यटक भी हैं दीवाने #Recipe

# आंखों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करता हैं आईलैश कर्लर, करते समय इन बातों का रखें ध्यान

# औषधीय गुणों की खान हैं जायफल, जानें कैसे पहुंचाता हैं सेहत को फायदा

# जानें-करण क्यों बोले, अभी तो कपड़े उतार ही दिए हैं सबने..., देखें रजनीकांत की बेटी की स्पेशल पोस्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com