क्या आपने कभी स्वीट कॉर्न की सब्जी खाई है? एक बार जरूर ट्राई करें, फिर बार-बार करेगा खाने का मन #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 08 Apr 2024 4:01:03

क्या आपने कभी स्वीट कॉर्न की सब्जी खाई है? एक बार जरूर ट्राई करें, फिर बार-बार करेगा खाने का मन #Recipe

स्वीट कॉर्न की मिठास सभी को आकर्षित करती है, खास तौर से बच्चों को इसका स्वाद बहुत अच्छा लगता है। स्वीट कॉर्न को कई तरह से खाया जाता है। मसाले वाले कॉर्न, पिज्जा-बर्गर, सैंडविच, रोल्स और पास्ता में स्वीट कॉर्न डाला जाता है। क्या आपने कभी इसकी सब्जी खाई है? हमारा सुझाव है कि एक बार यह सब्जी जरूर ट्राई करें। सब लोग इसे चटखारे लेकर खाएंगे। आप फ्रोजन स्वीट कॉर्न का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह पकाने में आसान है। अगर आपके घर पर कोई मेहमान आ रहे हैं तो उनका स्वागत भी इस सब्जी से कर सकते हैं। इसे पराठे, चावल या रोटी के साथ परोसें। इसके साथ पापड़, चटनी और सलाद भी सर्व कर सकते हैं।

sweet corn sabzi,sweet corn sabzi special taste,sweet corn sabzi delicious,sweet corn sabzi children,sweet corn sabzi guest,sweet corn sabzi healthy,sweet corn sabzi ingredients,sweet corn sabzi recipe

सामग्री (Ingredients)

2 कप स्वीट कॉर्न
1 शिमला मिर्च
2 प्याज
2 टमाटर
4 हरी मिर्च
आधा कप मलाई
स्वादानुसार नमक
1 चम्मच लाल मिर्च
आधा चम्मच हल्दी
1 चम्मच सब्जी मसाला
1 चम्मच कसूरी मेथी
आधा चम्मच बारीक कटी अदरक
एक चुटकी हींग
आधा चम्मच जीरा
1 साबुत लाल मिर्च

sweet corn sabzi,sweet corn sabzi special taste,sweet corn sabzi delicious,sweet corn sabzi children,sweet corn sabzi guest,sweet corn sabzi healthy,sweet corn sabzi ingredients,sweet corn sabzi recipe

विधि (Recipe)

- यह सब्जी बनाने के लिए स्वीट कॉर्न का पैकेट बाजार से खरीद सकते हैं। फ्रोजन और लूज दोनों तरह के कॉर्न मिल जाएंगे।
- चाहें तो भुट्टे से दानों को अलग भी कर सकते हैं। अच्छे से दानों को धोकर साफ कर लें।
- इसके बाद प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और अदरक लें। इन सभी को बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लें और मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लें।
- मिक्सी में फ्रेश मलाई भी डालें। अब गैस पर पैन या कड़ाही रखें और तेल डालकर गरम करें।
- गरम तेल में एक चुटकी हींग, आधा चम्मच जीरा और एक साबुत मिर्च डालकर चटकाएं। इसके बाद सब्जियों का पेस्ट डालकर पकाएं।
- अब इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर पकाएं। इसमें थोड़ा पानी डालें।
- चाहें तो इसमें शिमला मिर्च और गाजर के बारीक टुकड़े भी डाल सकते हैं। अब इसमें स्वीट कॉर्न डालें और पकने दें।
- ग्रेवी में सब्जी मसाला और कसूरी मेथी डालें। सब्जी को ढककर पकाएं।
- पकने के बाद इसमें बारीक कटा धनिया डालकर मिक्स कर दें।

ये भी पढ़े :

# IPL 2024: पलक झपकते ही रवि बिश्नोई ने पकड़ा बेहतरीन कैच, जडेजा ने की तारीफ, वीडियो वायरल

# जीत के साथ मुम्बई इंडियंस ने T20 में रचा इतिहास, बनी विश्व की पहली टीम

# 2 News : 7 साल बाद सुनील के साथ फिर फ्लाइट में दिखे कपिल ने ली चुटकी, जितेंद्र ने ऐसे मनाया 82वां जन्मदिन

# जीत के बाद रोहित ने हार्दिक पण्ड्या को लगाया गले, तस्वीर हुई वायरल

# मंडी से चुनाव लड़ रहीं कंगना रनौत ने खरीदी नई मर्सिडीज मेबैश, बीफ खाने के आरोप पर सोशल मीडिया पर दी सफाई

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com