गर्मी में शरीर को रखेगा ठंडा आलूबुखारे का शरबत, यूं मिनटों में होगा तैयार #Recipe

By: Priyanka Maheshwari Mon, 23 May 2022 4:56:34

गर्मी में शरीर को रखेगा ठंडा आलूबुखारे का शरबत, यूं मिनटों में होगा तैयार #Recipe

गर्मियों के मौसम में शरीर को ऊर्जा और ठंडक देने के लिए घरों में कई तरह के शरबत बनाए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको आलूबुखारे से बनने वाले शरबत की रेसिपी बताने जा रहे हैं। स्वाद में खट्टा-मीठा आलूबुखारा गर्मियों में आने वाला मौसमी फल है। आलूबुखारे की तारीर ठंडी होती है और ये ऊर्जा से भरपूर फल होता है। आलूबुखारे का शरबत शरीर को ठंडक देने के साथ ही एनर्जी से भर देता है। इसे बनाना भी काफी आसान है। आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं...

summer drink,aloo bukhara sharbat,aloo bukhara sharbat recipe in hindi,summer drink recipe,recipe

आलूबुखारा शरबत बनाने के लिए सामग्री

आलूबुखारा - 100 ग्राम
चीनी - 4 टेबलस्पून
काला नमक - 1/2 टी स्पून
चाट मसाला - 1/4 टी स्पून
काली मिर्च पाउडर - 1/4 टी स्पून
आइस क्यूब्स - 5-6
नमक - स्वादानुसार

summer drink,aloo bukhara sharbat,aloo bukhara sharbat recipe in hindi,summer drink recipe,recipe

आलूबुखारा शरबत बनाने की विधि

- आलूबुखारा का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में एक गिलास पानी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।
- जब पानी में उबाल आ जाए तो उसमें आलूबुखारा और चीनी डालकर उबालें। 2 से 3 मिनट आलूबुखारा उबलने दें।
- जब ये मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो इसमें काला नमक, काली मिर्ची, चाट मसाला और स्वादानुसार सादा नमक डालकर मिक्स कर दें। इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
- जब तक मिश्रण ठंडा हो रहा है तब तक एक गिलास में एकआलूबुखारा काटकर डाल दें।
- इसके बाद उसमें 2-3 आइस क्यूब्स डाल दें।
- जब आलूबुखारा का मिश्रण ठंडा हो जाए तो गिलास में मिश्रण को डाल दें और इसे अच्छी तरह से चम्मच से मिक्स कर दें।
- इस तरह आलूबुखारा का शरबत बनकर तैयार हो गया है।
- आप चाहें तो सर्व करने से पहले कुछ देर के लिए शरबत को फ्रिज में भी रख सकते हैं।
- आलूबुखारा शरबत को किसी भी उम्र के लोग पी सकते हैं। ये सेहत के लिए काफी लाभकारी है।

summer drink,aloo bukhara sharbat,aloo bukhara sharbat recipe in hindi,summer drink recipe,recipe

आलूबुखारा खाने के फायदे

वजन करे कंट्रोल


आलूबुखारे के 100 ग्राम में लगभग 46 कैलोरी होती है। अत: इसमें अन्य फलों की तुलना में कैलोरी काफी कम पाई जाती है। इस कारण से यह आपका वजन नियंत्रित करने में भी सहायक होता है।

summer drink,aloo bukhara sharbat,aloo bukhara sharbat recipe in hindi,summer drink recipe,recipe

आंखों की सेहत का रखे ख्याल

आलूबुखारे में मौजूद विटामिन-सी आपकी आंखों और त्वचा को स्वस्थ रखने में सहायक है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है। इसके इलावा इसमें Vitamin K एवं Vitamin B 6 भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

summer drink,aloo bukhara sharbat,aloo bukhara sharbat recipe in hindi,summer drink recipe,recipe

दिल का रखे ख्याल

यह रक्त का थक्का बनने से रोकता है जिससे ब्लडप्रेशर और हृदय रोगों की संभावना कम होती है। इसके साथ ही अल्जाइमर के खतरे को कम करता है।

summer drink,aloo bukhara sharbat,aloo bukhara sharbat recipe in hindi,summer drink recipe,recipe

ट्यूमर को रोकने में सहायक

छिलके के साथ आलूबुखारे का सेवन, ब्रेस्ट कैंसर को रोकने में सहायक होता है। यह कैंसर और ट्यूमर की सेल्स को बढ़ने से रोकता है।

summer drink,aloo bukhara sharbat,aloo bukhara sharbat recipe in hindi,summer drink recipe,recipe

मजबूत बनाएं हडि्डयां

महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने में आलूबुखारा बेहद सहायक है। रजोनिवृत्ति के उपरांत महिलाएं आलूबुखारे का सेवन करें तो वे स्वयं को ओस्टियोपोरेसिस से बचा सकती हैं।

summer drink,aloo bukhara sharbat,aloo bukhara sharbat recipe in hindi,summer drink recipe,recipe

दिमाग को रखे स्वस्थ

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा के साथ ही दिमाग को भी स्वस्थ रखने में सहायता करते हैं। यह आपके तनाव को कम करने में भी अहम भूमिका निभाता है।

summer drink,aloo bukhara sharbat,aloo bukhara sharbat recipe in hindi,summer drink recipe,recipe

बैड कोलेस्ट्रॉल

यह आपके बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और इम्यूनिटी को बढ़ाता है। आलुबुखारे में आयरन की मात्रा होती है जो ब्लड सेल्स के निर्माण में मदद करती है। पोटेशियम होने से शरीर के सेल्स स्ट्रांग बनते हैं और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com